Home CITY NEWS झिरपा:मूंग की खरीदी बंद फिर भी हो रही तुलाई ?

झिरपा:मूंग की खरीदी बंद फिर भी हो रही तुलाई ?

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

स्टॉक और बिलिंग की होना चाहिए जांच

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: जिले में मूंग की खरीदी में भारी अनियमिताएं हैं लाचार प्रशासनिक व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के चलते अनियमित मूंग खरीदी के नए-नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं ऐसा ही मामला के मूंग खरीदी केंद्र झिरपा से प्रकाश में आया है मूंग की खरीदी 8 अगस्त से बंद हो चुकी है किंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीदी एजेंसी के द्वारा अंतिम दिनांक तक मूंग की खरीदी की ओवर बिलिंग की गई है और उस स्टाक को मेंटेन करने के लिए खरीदी बंद होने के बाद भी अवैधानिक तरीके से अब मूंग तोल कर वेयरहाउस के अंदर स्टाक को मेंटेन करने का खेल चल रहा है ।

नियम अनुसार यह होना चाहिए कि समर्थन मूल्य में मूंग का विक्रय करने वाले किसान अपना स्लॉट बुक कर निर्धारित तिथि पर FAQ क्वालिटी का माल ले जाकर खरीदी केंद्र में ग्रेडिंग मशीन के माध्यम से उचित क्वालिटी की मूंग खरीदी एजेंसी के द्वारा की जानी चाहिए किंतु मूंग खरीदी में व्यापारियों के द्वारा सिंडिकेट के माध्यम से पूरी व्यवस्था को प्रभावित करते हुए अपने मन मुताबिक काम कराए जा रहे हैं इसमें पूरी तरीके से कमिशन का बोलबाला है और खरीदी में लगे कर्मचारियों की संलिपतता स्पष्ट दर्शित होती है। वही इस खरीदी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे कृषि विभाग के अधिकारी ने बिलिंग और स्टॉक की जांच में लापरवाही बरती है ? आज की तारीख में मूंग के लिए जिम्मेदार डीएमओ को फोन किया गया मगर उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

मामला क्या है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झिरपा मूंग खरीदी केंद्र में लगभग 1200 कुंटल की मूंग की खरीदी को चिन्हित किया गया है जिससे FAQ क्वालिटी का नहीं होना पाया गया है और उसका अपग्रेडेशन करना है जो कि किया जा रहा है ग्रेडिंग में जो मात्रा कम होगी उसकी भरपाई कौन करेगा।सवाल यह उठता है जब खरीदी चल रही थी उसे समय FAQ क्वालिटी की मूंग वेयरहाउस में क्यों नहीं खरीदी गई अब अपग्रेडेशन की आड़ में खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा अंतिम दिनांक को देखते हुए मूंग की ओवर बिलिंग की गई है जबकि उतना स्टॉक वेयरहाउस में जमा नहीं है बिलिंग तब होती है जब माल स्टॉक में आ जाता है। डीएमओ द्वारा दिए गए पत्र का हवाला देकर जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ रहे हैं । वहीं किसानों की मांग है कि स्टॉक और बिलिंग की होना चाहिए जांच ताकि सच्चाई सामने आ सके। उक्त खरीदी केंद्र पर एसडीएम जुन्नारदेव ने भी किसानों से अधिक मात्रा में मूंग तोलने की गड़बड़ी पकड़ी गई थी जो जांच में है।

मूंग खरीदी केंद्र पर एसडीएम का औचक निरीक्षण, अधिक तुलाई और अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें