Home CITY NEWS स्वतंत्रता दिवस : तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन , विभिन्न विभागों और...

स्वतंत्रता दिवस : तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन , विभिन्न विभागों और स्कूलों ने लिया हिस्सा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा/ पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में आज प्रात: एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पुलिस लाइन कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर फवारा चौक तक गई और पुनः कंट्रोल रूम पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। इस तिरंगा यात्रा में आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा, जिला पुलिस बल छिंदवाड़ा, होमगार्ड, वन विभाग, एनसीसी, स्काउट गाइड, एमएलबी स्कूल एवं भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

छिंदवाडा पुलिस द्वारा ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान’ अंतर्गत
भव्य तिरंगा बाईक रैली का किया आयोजन”

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्‍टर श्री शीलेंद्र सिंह की उपस्थिति एव पुलिस की अगुवाई में छिंदवाडा में भव्य संगीतमय तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया गया । शहर की सड़कों पर हाथों/बाईक में लहराते राष्ट्रीय ध्वज और गूंजते देशभक्ति के गीत व भारत माता की जय के नारे वातावरण को देश-प्रेम से सराबोर कर रहे थे ।

“आजादी के 78वें वर्ष” के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्‍ता द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान” अंतर्गत तिरंगा रैली एवं बाइक रैली आयोजित करने, अपने-अपने सोशल मीडिया माध्यमों से जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने तथा पुलिसकर्मियों के आवास पर तिरंगा ध्वज फहराने हेतु निर्देश दिये गए ।

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा निवेदिता गुप्‍ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा बाईक रैली निकाली गयी । तिरंगा बाईक रैली पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर बस स्‍टैण्‍ड, फव्‍वारा चौक, ई एल सी चौक, परशुराम वाटिका, कलेक्‍ट्रेड चौराहा, सत्‍कार चौक, जेल तिराहा पाटनी चौक, छोटा तालाब एवं शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये पुलिस लाईन पहुंची ।

तिरंगा बाईक रैली में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा, डी.एस.पी यातायात रामेश्‍वर चौबे, डी.एस.पी श्री ललित बैरागी, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, यातायात थाना प्रभारी राकेश तिवारी, सूबेदार लोहित शेन्‍डे तथा पुलिस लाइन, थानों के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुये । इसी प्रकार जिलें के समस्‍त थाना प‍ुलिस बल के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भी तिरंगा बाईक रैली निकाली जावेगीं ।

पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति की मधुर धुनों ने रैली के जोश और उमंग को दोगुना कर दिया । कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति एवं स्वच्छता के संदेश के साथ नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान एवं स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तिरंगा बाईक रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों के बलिदान को नमन करना और नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम व कर्तव्यनिष्ठा की भावना को जागृत करना है । उन्होंने कहा, “तिरंगा हमारी एकता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है, इसे सम्मान और गर्व के साथ लहराना हम सबका कर्तव्य है।”

छोटा तालाब से गूंजी देशभक्ति—जल बोटिंग द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रातिरंगा यात्रा के माध्यम से शहरवासियों में देशभक्ति की अलख जगाई स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर को यादगार बनाने और हर घर में तिरंगा फहराने के संकल्प को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं होमगार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आज छिन्दवाड़ा शहर के छोटा तालाब से एक अनोखी तिरंगा जल बोटिंग यात्रा निकाली गई।

इस अनूठे आयोजन में नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके, शेषराव यादव, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बोटिंग के दौरान सभी अतिथियों ने हाथों में तिरंगा थामे राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। रंग-बिरंगे नौकाओं पर लहराता तिरंगा और जोश से भरे देशभक्ति गीतों ने यह नजारा अविस्मरणीय बना दिया। कलेक्टर श्री सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वयं बोटिंग करते हुए तिरंगा यात्रा में सहभागिता की और लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस जल तिरंगा यात्रा ने न केवल शहरवासियों में देशभक्ति की अलख जगाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि तिरंगा केवल हमारे घर की छत पर नहीं, बल्कि दिल में भी लहराना चाहिए।

नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा एवं निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के संयुक्त सहयोग से तिरंगा रैली का किया गया आयोजन ।नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा एवं निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के संयुक्त सहयोग से स्वच्छता एवं देशभक्ति का संदेश देते हुए आज तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने तिरंगे के सम्मान के साथ स्वच्छता अपनाने – स्वच्छ सड़कें, मजबूत भारत!” के नारे के साथ संकल्प लिया ।

कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड छिंदवाड़ा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत लगाए गये 100 पौधे,वाहन रैली के माध्यम से निकाली गई तिरंगा यात्रा/ शहर के मधुवन कॉलोनी स्थित कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड छिंदवाड़ा में होमगार्ड परिवार के सदस्यों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 05 फलदार आम की प्रजाति जैसे आम्रपाली, केशर, लंगड़ा, भूरा, दशहरी, थाईलैंड ग्रीन आम एवं 30 इलाहाबादी अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। पौधे लगाने का सिलसिला लगातार किया जा रहा है।

इसी क्रम में होमगार्ड विभाग के कर्मचारी/जवानों द्वारा अपने गांव, घर या तैनाती स्थल परिसर में लगातार फलदार पौधों का रोपण कर रहे हैं। वृहद स्तर पर चलाए जा रहे इस पौधरोपण अभियान में श्री एस.आर.आज़मी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड, प्लाटून कमाण्डर श्री गणेश कुमार धुर्वे एवं अन्य कार्यालय स्टाफ, होमगार्ड विभाग एवं होमगार्ड जवान के अलावा कदम संस्था के श्री संजय मटकर, श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्री मुकेश जगदेव उपस्थित रहे। पौधारोपण अभियान के बाद कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार होमगार्ड विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों और जवानों द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुये वाहन रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें