सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।तामिया जनपद के झिरपा स्थित मूंग उपार्जन केंद्र में भारी अनियमितताओं का खुलासा उस समय हुआ, जब एसडीएम कामनी ठाकुर ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्र पर शौचालय और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता को लेकर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई।
किसानों ने शिकायत करते हुए बताया कि केंद्र प्रबंधक मुनीम पटेल द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मानक से अधिक मूंग की तुलाई की जा रही है। शिकायत के सत्यापन हेतु एसडीएम ने मौके पर मूंग का वजन कराया, जिसमें 1 क्विंटल पर 1 किलो 200 ग्राम अधिक वजन पाया गया — यानि कुल वजन 50.580 से 51 किलो तक निकला।इस गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कामनी ठाकुर ने तुरंत पंचनामा तैयार कर, पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी।
साथ ही केंद्र प्रभारी रवि नुनारिया और प्रबंधक मुनीम पटेल को सख्त निर्देश दिए कि जिन किसानों के उपार्जन की अंतिम तिथि निकट है, उनका उपार्जन प्राथमिकता से किया जाए।इस दौरान नायब तहसीलदार प्रकाश परते, जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

—मुख्य बिंदु:
एसडीएम कामनी ठाकुर ने झिरपा मूंग खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
1.2 किलो प्रति क्विंटल अधिक मूंग तोलने की पुष्टि
किसानों से हो रही मनमानी पर पंचनामा तैयार, रिपोर्ट भेजी गई उच्च अधिकारियों को
किसानों के हित में तिथि अनुसार प्राथमिकता से उपार्जन करने के निर्देश