सतपुड़ा एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा | पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर भरतादेव में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन करते हुए एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस पर्यावरणीय और औषधीय महत्व से जुड़े आयोजन में पतंजलि संगठन के पंचों, प्रभारीगण, योग शिक्षक-शिक्षिकाएं, साधक-साधिकाएं तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ योग शिक्षिका संगीता बेंडे, चिनु पवार, डॉ. कोमल जायसवाल, फुलेश सूर्यवंशी, योग साधिका मानसी डोडानी, पलक परसवानी तथा शारदा सेवलानी जी ने सक्रिय सहभागिता निभाई और अपने प्रेरणादायी विचारों से सभी को पर्यावरण संरक्षण व आयुर्वेदिक जीवनशैली की ओर प्रेरित किया।इस अवसर पर औषधीय पौधों का महत्व बताया गया और विभिन्न उपयोगी जड़ी-बूटियों का रोपण किया गया, जिससे भविष्य में स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त हो सके।