✅ सायबर सेल की त्वरित कार्रवाई से मुस्कराए नागरिक, SP ने टीम को किया सम्मानित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश।रक्षाबंधन पर्व से पहले छिंदवाड़ा पुलिस ने नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। जिले की सायबर सेल टीम ने 251 गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके असली मालिकों को लौटाए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत ₹44.75 लाख आंकी गई है।यह उल्लेखनीय सफलता पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी डी.एस. शेन्डे और जिला सायबर सेल टीम द्वारा हासिल की गई।—
📱 मोबाइल गुमशुदगी पर गंभीरता से हुई कार्रवाई
पिछले कुछ महीनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं। सभी शिकायतों पर सायबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रेसिंग की मदद से कार्रवाई की और विभिन्न स्थानों से 251 मोबाइल फोन रिकवर किए।इन मोबाइल फोनों को आज पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया।––
🎁 रक्षाबंधन से पहले मुस्कराए चेहरे गुम मोबाइल पाकर नागरिकों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। मोबाइल वापस पाने वालों में शासकीय सेवक, शिक्षक, अधिवक्ता, निजी कर्मचारी, आर्मी जवान, व्यापारी, दुकानदार, छात्र, ऑटो चालक, श्रमिक, गृहिणियाँ और किसान शामिल हैं।–
-👮♂️ सायबर सेल की टीम को मिला सम्मान इस अभियान में आर. आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा और मोहित चन्द्रवंशी ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय ने टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

📢 छिंदवाड़ा पुलिस की नागरिकों से अपील छिंदवाड़ा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो वे तुरंत संबंधित थाना या सायबर सेल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय पर तकनीकी कार्रवाई कर मोबाइल को ट्रेस किया जा सके।