Home CITY NEWS कोयलांचल फिर होगा गुलजार सांसद बंटी विवेक साहू ने डब्लूसीएल के अधिकारियों...

कोयलांचल फिर होगा गुलजार सांसद बंटी विवेक साहू ने डब्लूसीएल के अधिकारियों को दिये निर्देश

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

  • सांसद ने नई कोयला खदानों को खोलने के लिए डब्लूसीएल के जीएम को दिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश
  • सांसद ने सांसद कार्यालय में ली डब्लूसीएल के जीएम और बीएमएस के पदाधिकारियों की बैठक

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। कोयला मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा के मानसून सत्र से समय निकालकर छिन्दवाड़ा लौटने के तुरंत बाद शनिवार को सांसद कार्यालय में डब्लूसीएल के जीएम अनूप हंजुरा  और भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए पेंच और कन्हान क्षेत्र में संचालित कोयला खदानों, नई कोलला खदानों को खोलने और डब्लूसीएल के कर्मचारियों की समस्याओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूसीएल के जीएम को नई कोयला खदानों को प्रारंभ करने के लिए शीघ्र ही कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।

  • कन्हान क्षेत्र को लेकर सांसद ने की समीक्षा

सांसद श्री साहू ने पेंच और कन्हान क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर डब्ल्यूसीएल के जीएम से क्रमवार बात की। इस दौरान उन्होंने डब्लूसीएल के जीएम को कन्हान क्षेत्र की भारत ओ.सी.एम. एवं मोहन कालरी की फाईनल स्टेज हेतु प्रबंधन की ओर से की गई कार्यवाही की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वही मोहन फेस-5 एवं नारायणी ओपनकास्ट के शीघ्र संचालन हेतु प्रबंधन की ओर से की गई कार्यवाही की जानकारी भी मांगी। साथ ही डब्ल्यूसीएल के जीएम को कन्हान क्षेत्र से 200 कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानांतरण किया जा रहा है पर रोक लगाई जाये के लिए कहा।
              सांसद श्री साहू ने डब्लूसीएल के जीएम से तानसी, भाखरा, धाउनार्थ की फारेस्ट परमीशन हेतु प्रबंधन द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी। जिस पर प्रबंधन द्वार उनकी ओर से की गई कार्यवाही से सांसद बंटी विवेक साहू को अवगत कराया गया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने डब्लूसीएल के जीएम को अन्य जानकारी भी शीघ्र ही उपलब्ध कराने के लिए कहा। बैंठक के दौरान शारदा माईन में कार्य कर रहे अस्थाई कामगारों को स्थाई किया जाये। शारदा माईन में पर्याप्त सपोर्ट मटेरियल की व्यवस्था बनाई जाये और कन्हान क्षेत्र में पर्याप्त अधिकारी एवं डॉक्टरों की व्यवस्था बनाई जाने का मुद्दा भी उठा। जिसे लेकर सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

  • सांसद ने पेंच क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर दिये दिशा निर्देश

सांसद श्री साहू ने पेंच क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर डब्ल्यूसीएल के जीएम से क्रमवार चर्चा की। इस दौरान उन्होंने झुर्रे में डी.ए.व्ही. स्कूल या सेन्ट्रल स्कूल खोला जाने का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वही ठिसगोरा और  माथनी ओपनकास्ट चालू करने की क्या स्थिति है इसकी जानकारी प्रबंधन से मांगी। साथ ही विष्णुपुरी ओपनकास्ट संचालित करने की वर्तमान स्थिति से की जानकारी भी मांगी। जिस पर प्रबंधन द्वारा की जा रही कार्यवाही से सांसद श्री साहू को अवगत कराया गया। वही सदस्यता सत्यापन के समय उप क्षेत्रीय प्रबंधक नेहरिया द्वारा किसी विशेष श्रम संघ को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से माथनी माईन के बी.एम.एस. शाखाध्यक्ष का नेहरिया माईन स्थानांतरण किया गया है जिसे तत्काल निरस्त किये जाने के निर्देश सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को दिये।
            बैंठक के दौरान सांसद श्री साहू ने धनकशा माईन से शिवपुरी माईन तक जो सड़क निर्माण किया गया है उसकी गुणवत्ता अत्यंत खराब होने की जानकारी अधिकारियों को देते हुये इस पर जवाबदारी सुनिश्चित कर उच्च गुणवत्तायुक्त सड़क का निर्माण कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
           बैठक के दौरान मुद्दा उठा कि शिवपुरी कॉलोनी में पानी व बिजली की समस्या विगत् कई वर्षों से बनी हुई है। पानी की नियमित व्यवस्था हेतु कुकुरमुण्डा ओ.सी.एम. में स्टेण्डवाइ पम्प एवं मैनपावर की तत्काल व्यवस्था बनाई जाने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को दिये है। साथ ही बड़कुही हास्पिटल में फीजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक एवं सर्जन की पदस्थापना अतिशीघ्र किया जाने के निर्देश भी सांसद श्री साहू ने डब्लूसीएल के जीएम अनूप हंजुरा को दिये है। वही बीएमएस के पदाधिकारियों ने बैठक में बताया कि पूरे डब्ल्यू.सी.एल. में सिर्फ एक ही ब्लड बैंक है जो बड़कुही में स्थित है, यहा जो पैथालॉजिस्ट पदस्थ है वे अगले 5 माह में रिटायर हो जायेंगी, उन्हांने मांग की है कि यहा पर अतिशीघ्र पैथालॉजिस्ट की पदस्थापना की जावे। जिस पर सांसद श्री साहू ने डब्लूसीएम के जीएम को अतिशीघ्र पैथालॉजिस्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख रूप से डब्ल्यूसीएल जीएम अनूप हंजुरा, परासिया विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहित नामदेव, कार्यकारी अध्यक्ष तेजप्रताप शाही, महामंत्री निखिलेश राहा, संयुक्त महामंत्री संजय बावरिया, रामदास सोलंकी, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर यदुवंशी, रोहिताश वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें