Home CITY NEWS CM हेल्पलाइन से परेशान नगर पालिका अधिकारी ने पुलिस में की शिकायत

CM हेल्पलाइन से परेशान नगर पालिका अधिकारी ने पुलिस में की शिकायत

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा – नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव की मुख्य नगरपालिका अधिकारी नेहा धुर्वे ने पुलिस थाना जुन्नारदेव में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें वार्ड क्रमांक 16 के निवासी गोपाल मालवीय पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

शिकायत पत्र के अनुसार, गोपाल मालवीय विगत कुछ दिनों से मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अन्य कर्मचारियों के प्रति आपत्तिजनक और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। सार्वजनिक रूप से “लापरवाह”, “अज्ञानी” जैसे शब्दों का प्रयोग कर अधिकारी की सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि गोपाल मालवीय द्वारा उपयंत्री अनुराग सरैया के प्रति जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया है। बार-बार फोन कर निराधार प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे मानसिक तनाव उत्पन्न होता है। साथ ही, कार्यालय में आकर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करना, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना एवं कार्य प्रणाली में बाधा डालना उनकी आदत बन चुकी है।शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि वे सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायतें दर्ज कराकर, बाद में उन्हें हटवाने के लिए कर्मचारियों से पारितोषिक की मांग करते हैं।मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने इस गंभीर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है और पूर्व में कर्मचारियों द्वारा दिए गए आवेदन को भी संलग्न किया है।

यदि ये आरोप सिद्ध होते हैं, तो यह न केवल एक सरकारी पदाधिकारी की गरिमा का हनन है बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने का गंभीर प्रयास भी है। पुलिस प्रशासन से मामले में शीघ्र जांच और कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें