Home CITY NEWS मॉर्निंग वॉक जॉगर्स ग्रुप की अनूठी पहल: शुक्ला ग्राउंड में सफाई और...

मॉर्निंग वॉक जॉगर्स ग्रुप की अनूठी पहल: शुक्ला ग्राउंड में सफाई और पौधारोपण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – शहर के मॉर्निंग वॉक जॉगर्स ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की। रविवार सुबह ग्रुप के 15 सदस्यों ने शुक्ला ग्राउंड में स्वेच्छा से सफाई अभियान चलाया और साथ ही छायादार व फलदार पौधों का पौधारोपण भी किया।इस मौके पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अन्य मॉर्निंग वॉकर्स भी मौजूद रहे। सभी ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी लिया।जॉगर्स ग्रुप के इस प्रयास की शहरवासियों सहित एस डी एम सुधीर जैन, निगम आयुक्त सी पी राय ने सराहना की है। इस अवसर पर एस डी एम श्री जैन ने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक कदम है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

स्मृति में ट्री गार्ड किए भेट –जॉगर्स ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संतोष तिवारी एवं विजय अवस्थी के मार्गदर्शन में यह अनोखी पहल शुरू की गई। इस पहल के तहत पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा का जुम्मा भी सदस्यों के द्वारा उठाया गया। साथ ही समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री तिवारी ने पत्नी की स्मृति में उन पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी भेंट किए हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें