Home MORE नियम विरूद्ध नियुक्ति पर क्या बोले प्रभारी मंत्री मामला जनजाति कार्य विभाग...

नियम विरूद्ध नियुक्ति पर क्या बोले प्रभारी मंत्री मामला जनजाति कार्य विभाग का


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सत्येंद्र सिंह मरकाम द्वारा जुनारदेव विकासखंड में पदस्थ बी ई ओ आनंद राव लोखंडे जो की नियमानुसार सीनियर प्राचार्य है को बिना वजह हटाते हुए अपात्र प्रधान अध्यापक ओ पी जोशी को प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव बना दिया गया है यह पूरे प्रदेश का पहला मामला है वही कलेक्ट्रेट के गलियारों में चर्चा है कि भारी मात्रा में नगद राशि के लेनदेन को अंजाम देकर नियम विरुद्ध तरीके से प्रभारी बनाया गया इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम जांच करवाते हैं गलत होगा तो ठीक करेंगे ।