Home CITY NEWS अमरवाड़ा विधायक ने किया वार्ड नंबर 6 में सड़क निर्माण कार्य का...

अमरवाड़ा विधायक ने किया वार्ड नंबर 6 में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा – छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में विधायक निधि व सांसद निधि से बनने वाली सड़क का विधायक कमलेश प्रताप शाह ने भूमि पूजन किया वार्ड नंबर 6 की वार्ड वासियों के द्वारा विधायक का स्वागत किया गया और आभार व्यक्त भी किया गया वार्ड नंबर 6 की पार्षद दीपा मुकेश सूर्यवंशी ने बताया कि सीसी रोड का निर्माण होने से वार्ड के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी नगर पालिका अमरवाड़ा द्वारा नगर के वार्डों में लगातार विकास कार्य करने के साथ-साथ विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर नागरिक से किया गया हर वादा प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि नगर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। नगर के सभी वार्डों में विकास कार्य चल रहे हैं। हमारा प्रयास है कि नगर के सभी वार्डों में विकास हो एवं सभी वार्ड साफ और स्वच्छ रहे। स्वच्छता के लिए हम सभी को नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा मोहल्ला और शहर स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि रोड़ का निर्माण गुणवत्ता युक्त होना चाहिए। गुणवत्ता के संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि नगर में कोई निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं हुआ तो उसकी जांच करवाई जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कमलेश प्रताप शाह नगर पालिका अमरवाड़ा की अध्यक्ष प्रीति तिवारी उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन गोल्डी नेमा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, वार्ड नंबर 6 की पार्षद दीपा मुकेश सूर्यवंशी, वार्ड नंबर 9 की पार्षद सुरक्षा जैन, वार्ड नंबर 15 की पार्षद कल्पना सतीश साहू, अर्पित लाला, राजकुमार वरकडे, विनोद चौरसिया, सुरेश साहू सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेता व वार्ड नंबर 6 की वार्डवासी उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें