सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।दिनाँक 19.07.2025 को सूचनाकर्ता राघव द्वारा सूचना दी गयी कि जाम सांवली मंदिर के सामने जामसांवली पर्वत चारागाह गेट के पास पहाडी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है कि सूचना पर स्टाफ के घटना स्थल पहुंच एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया जिसके सिर पर सामने माथे के ऊपर, सिर के पीछे तरफ चोटे आयी थी ।जिससे खून निकला हुआ कपडे रक्त से सने हुये पाये गये उपस्थित पंचान द्वारा मृत व्यक्ति को पूर्व से जानना व पहचानना जिसका नाम सुनील कुमार उइके निवासी ग्राम मंडली थाना रावनवाडा का रहने वाला बताया गया, मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया मर्ग जांच प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का अपराध घटित करना पाये से अप. क्र. 300/25धारा 103(1) बीएनएस 2023 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं एसडीओपी. प्रियंका पाण्डेय अनुभाग सौंसर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लोधीखेडा के नेतृत्व में टीम गठीत की गई, टीम द्वारा तत्पर्यता पूर्वक विवेचना कर मृतक सुनील कुमार उइके की मृत्यु एवं अज्ञात आरोपी के संबंध मे घटना स्थल के आसपास काम करने वाले मजदुरो एवं अन्य लोगो से घटना संबंध मे बारिकी से पुछताछ किया पूछताछ पर सामने आया कि मृतक सुनील कुमार उइके व साथ मे रहने वाला राजकुमार उर्फ राजेन्द्र कवरेती जो बिछुआ तरफ का रहने वाला है दोनो घटना दिनाँक की रात्री में साथ में घूमने की जानकारी मिली उसके बाद संदेही राजकुमार उर्फ राजेन्द्र कवरेती के संबन्ध मे और जानकारी प्राप्त करने पर चश्मदीद साक्षियो से पुछताछ कथन लेख कर राजकुमार उर्फ राजेन्द्र कवरेती लगातार टीम द्वारा तलाश पतासाजी की गई जो मेहराखापा के जंगल मे भागने की फिराक मे छुप कर बैठे होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा जंगल मे घेराबंदी कर संदेही को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने स्वीकार किया कि मैने मृतक सुनील को करीबन 15 दिन पहले दो हजार रूपये उधार दिये थे उधारी के पैसे माँगने पर मृतक ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी द्वारा मृतक से उसका मोबाइल लेकर बेच दिया मृतक के द्वारा आरोपी से अपना मोबाइल माँगने की बात पर से दोनो का आपस मे विवाद हुआ आरोपी द्वारा आवेश में आकर घटना स्थल पर पड़े पत्थर से मृतक के सिर पर दो तीन बार वार कर हत्या कारित कर दिया।इस प्रकार आज पुलिस द्वारा एक जघन्य सनसनीखेज मामले के आरोपी को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार किया गया। पकडे गये उक्त आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता ने पुलिस की त्वरीत कार्यवाही की क्षेत्र की जनता के द्वारा कॉफी प्रसंशा की गई।
आरोपी से जप्तशुदा साम्रगी-1. घटना मे प्रयुक्त पत्थर2. घटना समय मे पहने हुये खून से सने स्वंय के कपडे3. घटना के समय पहनी हुयी खून के धब्बे लगे चप्पलगिरफ्तार आरोपी – राजकुमार उर्फ राजेन्द्र पिता सुखपाल कवरेती उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 13 ग्राम गडिया थाना बिछुआजिला छिन्दवाडा हाल निवास जामसावली हनुमान मंदिर के सामने टेकडी थाना सौसंर
महत्वपूर्ण भूमिका – निरी. ए. बी. मर्सकोले थाना प्रभारी लोधीखेडा, निरीक्षक रूपलाल उइके थाना प्रभारी सौंसर, उनि. लेखराम पहाडे, उनि अनिता सराठे सायबर सैल प्रभारी पांढुर्ना, सउनि मोहन पवार सउनि श्याम सिसोदिया सउनि महेश सरयाम, प्रआरअजय रघुवंशी, आर. चंद्रकिशोर रघुवंशी, भाग्यश्री, लाखन सिंह चौहान, अनिल लोखंडे, दीपक पहाडे, संदीप डहेरिया, सुमत धर्वे, इसरार खान, दुर्गेश धुर्वे आर कल्याण, थाना सौसर से आर मनीष टेंभरे, आर अखिलेश प्रताप सिंह, आर अखिलेश, सुरेश (सायबर सैल)