सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। थाना देहात पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की की खरीद-फरोख्त में शामिल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे व एएसपी आयुष गुहा के निर्देश पर संचालित विशेष अभियान के तहत की गई।
नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में जिलेभर के थानों को निर्देशित किया गया था कि नाबालिग बालिकाओं की तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में थाना देहात पुलिस, डीएसपी राजपूत, और पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से सक्रिय अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा गया।
घटना का विवरण:दिनांक 15/07/2025 को फरियादी सरला पति प्रदीप यादव ने थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी (उम्र लगभग 15 वर्ष) दिनांक 05/07/2025 को सुबह 11 बजे बिना बताए घर से गायब हो गई है। काफी तलाश के बाद भी जब लड़की का कोई सुराग नहीं मिला, तो फरियादी ने पुलिस से मदद मांगी।पुलिस द्वारा गुमशुदगी पर तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की गई, जिसमें मोबाइल लोकेशन व अन्य सुरागों के आधार पर पता चला कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर छिंदवाड़ा लाया गया है और उसे बेचने की कोशिश की जा रही है।थाना देहात पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए दिनांक 17/07/2025 को तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें से दो आरोपी – एक महिला और एक पुरुष – को गिरफ्तार किया गया।आरोपीगण पर धारा 377, 779, 376, 640 भा.दं.सं., 320, 264 एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. प्रियंका यादव पिता रमेश यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी गुरीया, छिंदवाड़ा
2. गौरव लोढ़ी पिता अमरुदी लोढ़ी, उम्र 21 वर्ष, निवासी नीमखेड़ा, थाना बटियागढ़, जिला दमोह (म.प्र.)
पुलिस की भूमिका:डीएसपी राजपूत,उनि. वरुण सिंहस.उनि. संदीप सिंहआरक्षक 801, 811, 542,पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में तुरंत कार्रवाई जरूरी है ताकि समाज में सुरक्षित माहौल बनाया जा सके। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि इस प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।