आज फिर चौथे दिन जनता सड़क पर यह राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी है या प्रशासन की लापरवाही
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(रिपोर्ट:आलोक सूर्यवंशी)शहर से लगी ग्राम पंचायत हिवरासनी में जेल रोड मुख्य मार्ग को महिलाओं द्वारा अपनी पानी की मांग को लेकर बंद कर दिया गया और बहुत नारेबाजी की गई सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक के ऊपर कई प्रकार के आरोप लगाए गए पुलिस और प्रशासनिक महकमा के पहुंचने के बाद पानी की तत्काल व्यवस्था के आश्वासन पर महिलाएं शांत हुईं।
8 माह से बंद पड़ी है पेयजल योजना,लगातार आवेदन निवेदन करने पर भी नहीं बनी व्यवस्था
महिलाओं द्वारा बताया गया कि चक्का जाम करने की वजह पिछले 8 महीना से ग्राम में पानी की व्यवस्था नहीं है आमजन टैंकरों से पानी खरीद कर पी रहे हैं इसको लेकर के महिलाएं काफी नाराज थी उनके द्वारा बताया गया कि गत 8 माह में नेताओं,एसडीम ऑफिस पीएचई विभाग सरपंच सचिव कार्यालय में सब जगह आवेदन निवेदन कर चुके हैं किंतु कोई उचित व्यवस्था नहीं बनी इसलिए मजबूरी में रोड जाम करना पड़ रहा है
सबसे बड़ा सवाल यह है ऐसे कौन से कारण है जिससे अपनी मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर अमरवाड़ा क्षेत्र में कभी किसान सड़क पर उतर रहे हैं तो कभी महिलाओ को खाली पानी बर्तन लेकर सड़क पर उतरकर चक्का जाम करना पड़ रहा हैं इसे सुस्त पड़ी प्रशासनिक व्यवस्था कहें या फिर डबल इंजन की सरकार के राजनीतिक दबाव की कमी