Home AGRICULTURE छिंदवाड़ा: कॉर्न सिटी को 03 रैक यूरिया आवंटित

छिंदवाड़ा: कॉर्न सिटी को 03 रैक यूरिया आवंटित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

 आगामी दिनों में जिले को मिलेगी 6000 मेट्रिक टन यूरिया

यूरिया के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया का उपयोग है लाभदायक

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया किजिले में वर्तमान में कृषकों द्वारा मक्के की फसल में यूरिया उर्वरक की प्रथम टापड्रेसिंग की जा रही है। कृषकों द्वारा यूरिया की लगातार मांग की जा रही है। वर्तमान तक कृषकों द्वारा 82265 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक का उठाव किया जाकर फसल में छिड़काव किया जा रहा है एवं वर्तमान में छिंदवाडा एवं पांढुर्णा जिले के विभिन्न सहकारी एवं निजी क्षेत्र में 4200 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हैं।

       उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 03 रैक यूरिया ट्राजिट में है। आईपीएल, ब्रम्हपुत्र वेली एवं इफको कंपनी की यूरिया आवंटित की जाकर छिंदवाडा जिले के लिये भेजी गई है, जिससे जिले को 6000 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो सकेगा, जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में प्रदाय किया जायेगा।

       उन्होंने जिले के कृषकों से अपील की है कि स्वयं के पास उपलब्ध यूरिया उपयोग करें एवं अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर नैनो यूरिया का छिडकाव करें, जो विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं सीधे पत्ती पर छिडकाव करने के कारण एवं पत्ती द्वारा सीधे ही अवशोषित होने से दानेदार यूरिया से अधिक प्रभावी है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें