किसानों की सुविधा को देखते हुए ओर अतिरिक्त केंद्र खोले जाने चाहिए
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: (रिपोर्ट:आलोक सूर्यवंशी) विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा मैं ख़रीदी केन्द्र सीमित होने से ग्रीष्मकालीन मूंग उत्पादक किसानों को अपनी उपज का विक्रय करने में परेशानी हो रही है इस वार ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी हेतु अमरवाड़ा में केवल एक ही समर्थन मूल्य पर मूँग की खरीदी का केंद्र विपणन सहकारी समिति मर्यादित द्वारा भारत वेयर हाउस में स्थापित किया गया है
इस वर्ष लगभग 945 किसानों ने मूँग के पंजीयन कराए है जिससे लगभग 30 से 40 हजार कुंटल मूंग का उपार्जन होने की संभावना है किंतु शासन के द्वारा पूरे अमरवाड़ा क्षेत्र के किसानों के लिए एक ही ख़रीदी केन्द्र बनाया गया है और ऐसे ही हर्रई में भी एक ही खरीदी केंद्र स्थापित किया गया है जिससे किसानों को अपनी उपज का विक्रय करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,। जबकि अमरवाड़ा मूँग ख़रीदी के लिए 2 अतिरिक्त केंद्र की आवश्यकता है।
9 जुलाई से मूंग की खरीदी शुरू है सूत्रों से मिली जानकारी से अभी तक विपणन सहकारी समिति मर्यादित द्वारा महज़ 4 किसानों की 125 क्विंटल की तुलाई हो पाई है, अगर यही हाल रहा तो बहुत से किसान मूँग तुलाई से वंचित रह जाएँगे।
समर्थन मूल्य पर उपज की विक्रय हेतु शासन के द्वारा एक निर्धारित प्रक्रिया बनाई गई है जिसमें किसानों को निर्धारित तारीख में स्लॉट बुक करना होता है और अपनी उपज को विक्रय हेतु निर्धारित केंद्र में ले जाना होता सामान्यतः एक दिन मे लगभग 300 कुंटल उपज की खरीदी हो पाती है शासन द्वारा खरीदी की अंतिम तिथि 6 अगस्त निर्धारित की गई है यदि अनुमानित 300 कुंटल की भी प्रतिदिन खरीदी होती है तो अंतिम तिथि तक लगभग 5-6 हजार कुंटल की ही खरीदी हो पाएगी है ऐसे में बहुत बड़ी तादात में किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह सकते हैं किसानों की सुविधा को दृष्टि में रखते हुए अमरवाड़ा में और 2 अतिरिक्त खरीदी केंद्र तुरन्त बनाए जाने की आवश्यकता है,जिससे किसानों से को सुविधा मिल सके।