चांद बना रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन का गढ़-चौरई, चांद व बिछुआ में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग-प्रशासन द्वारा जब्त रेत भी अवैधानिक रूप से बेची जा रही
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- भाजपा की सरकार में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर है। छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिला रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में नम्बर वन बन चुका। शासन व प्रशासन के द्वारा कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही, क्योंकि अंतत: रेत पर कब्जा माफियाओं का ही होता है। चौरई विधानसभा के चांद क्षेत्र की नदियों को छलनी कर भरी बरसात में रेत का खनन किया जा रहा है। अवैध भण्डारण पर खनिज विभाग की ओर से की जा रही दिखावे की कार्रवाई, अवैध उत्खनन सहित जब्त रेत के अनाधिकृत प्रतिस्थापन व विक्रय के विरोध में व चौरई विधानसभा क्षेत्र के चौरई, चांद व बिछुआ में यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने कांग्रेस ने जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।

चौरई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक सुजीत सिंह चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। भाजपा सरकार की नाकामी और शासन-प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाता हुआ ज्ञापन प्रस्तुत किया। उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि अवैध उत्खनन व परिवहन से ना केवल नदियों को बर्बाद किया जा रहा है बल्कि क्षेत्र की जनता को भी रेत माफियाओं द्वारा परेशान किया जा रहा है। चांद क्षेत्र में 24 घण्टे रेत से भरे भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कें भी बर्बाद हो रही। पुलिस और खनिज विभाग की कार्रवाई महज खानापूर्ति बनकर रह गई है। दिखावे की कार्रवाई कर शासन व प्रशासन भी खनन माफियाओं को संरक्षण दे रहा है। तो वहीं क्षेत्र में यूरिया की कमी के चलते किसानों में भारी आक्रोश है। चौरई, चांद व बिछुआ की समितियों के साथ ही नकद विक्रय केन्द्रों में भी खाद की कमी है जिसे अविलम्ब दूर किया जाए।
कांग्रेस ने सात सूत्रीय मांगों के प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख किया कि चौरई, चांद व बिछुआ की सहकारी समितियों के साथ ही नकद विक्रय केन्द्रों में यूरिया खाद की भारी कमी बनी हुई है जिसे अविलम्ब दूर किया जाए, क्योंकि वर्तमान में फसलों को यूरिया की नितांत आवश्यकता है, अगर समय पर खाद नहीं डाली गई तो पैदावार प्रभावित होगी। इसीलिये तत्काल इन क्षेत्रों के लिए यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें। विगत दिनों खनिज राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध उत्खनित रेत के भंडारण को जब्त की थी, उसे ठेकेदार के पेटी कांट्रेक्टर व अवैध खत्खननकर्ता की अभिरक्षा में सौंप दिया गया था। जिसमें से अधिकांश रेत कांट्रेक्टर एवं अवैध खननकर्ता द्वारा ठेकेदार की वैध खदानों के समीप भण्डारित कर दिया गया है और कुछ मात्रा में रेत बेची भी जा रही है।
ग्राम रमपुरी में पेंच नदी के ऊपर जब्त की गई रेत ठेकेदार के पेटी कांट्रेक्टर एवं सहयोगियों द्वारा बाड़ीवाड़ा , भांडपिपरिया, कौआखेड़ा एवं नोनीबर्रा में वैध खदानों के नजदीक प्रतिदिन भण्डारित किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 04 चांदढ़ाना में जब्त रेत संबंधित पार्षद की अभिरक्षा में रखी गई थी जो कि पार्षद पति द्वारा ही भण्डारित की गई थी उसे भी अनाधिकृत रूप से उठा लिया गया है। साथ ही खमरा रोड में 24 हाईवा जब्त रेत पार्शद सलीम कुरेशी के सूपुर्द की गई थी वह भी गायब कर दी गई है। कांग्रेस ने प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख किया कि परसगांव उप सरपंच ने स्वयं स्वीकारा की उसकी ही रेत है फिर भी उसे ही सुपुर्दगी दे दी। परसगांव सरपंच खनिज निरीक्षक से गांव में भण्डारित अन्य स्टाक की जानकारी दी जा रही है किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जब्ती की कार्रवाई अज्ञात नाम से की गई जबकी वह ठेकेदार द्वारा अनाधिकृत रूप से भण्डारित की गई थी और ठेकेदार के लोगों की ही जब्त रेत की अभिरक्षा प्रदान की गई थी। मीडिया में प्रचारित रिपोर्ट के अनुसार ठेकेदार द्वारा ण्डारण की अनुमति नहीं ली गई है फिर भी घोषित खदानों के समीप भारी मात्रा में भण्डारण किया गया है।
रेत के इस प्रकार अनाधिकृत विक्रय से क्षेत्र में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही। इसीलिये अविलम्ब अवैध रेत के खनन पर रोक लगाई। कांग्रेस विधायक सुजीत चौधरी ने कहा कि शासन प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय राजेन्द्र पटेल, बैजू वर्मा, तीरथ ठाकुर, पृथ्वीराज ठाकुर, पृथ्वीराज रघुवंशी, इंद्रपाल पटेल, लेखराम पटेल, लक्ष्मण सोलंकी व नंदू पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।