सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा / जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुईयापानी में आदिवासी युवक से मारपीट के वायरल वीडियो के बाद उत्पन्न जन आक्रोश के बीच पुलिस ने घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट की है।
पुलिस के अनुसार 29 जून 2025 की रात ग्राम तुईयापानी में नेशनल हाईवे स्थित राजा चौकसे के ढाबे पर काम करने वाले आफत बट्टी और नवीन बट्टी का ढाबा संचालक से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों युवक काम छोड़कर अपने घर लौट आए।
इसी विवाद के चलते उसी रात करीब 10 बजे आरोपी राजा चौकसे, गोलू मालवीय और अंकित कहार (निवासी हर्रई) राजकुमार बट्टी के घर पहुंचे और उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए नवीन बट्टी और राजकुमार की पत्नी जानकी बट्टी से भी मारपीट की गई।
फरियादी राजकुमार बट्टी द्वारा हर्रई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजा चौकसे को 30 जून को गिरफ्तार कर लिया और प्रकरण में धारा 151 के अंतर्गत प्रारंभिक कार्रवाई की गई।
हंगामे के बाद इस मामले में पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की विभिन्न धाराओं –
धारा 296 (दंगा करना),
धारा 115(2) (आपराधिक षड्यंत्र),
धारा 351(3) (गंभीर हमला),
धारा 3(5) (जातिगत उत्पीड़न)
तथा
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) की धाराएं –
3(1)(द),
3(1)(ध),
3(2)(v-a)
के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वायरल वीडियो पर पुलिस का स्पष्टीकरण
पुलिस के मुताबिक FIR दर्ज करते समय फरियादी ने वायरल वीडियो में सामने आए कथित अमानवीय कृत्यों – जैसे पेशाब पिलाने या मुंह पर थूकने – का कोई उल्लेख नहीं किया। न ही इस संबंध में प्रारंभिक जांच के दौरान कोई प्रमाण अथवा गवाह सामने आया है। बाद में गांव लौटने पर फरियादी ने कुछ ग्रामीणों के सामने इन बातों का उल्लेख किया, जिनकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।
SDM अमरवाड़ा की रिपोर्ट में भी अमानवीय कृत्य का उल्लेख नहीं
अमरवाड़ा एसडीएम से प्राप्त रिपोर्ट में भी स्पष्ट किया गया है कि यह एक मारपीट की घटना थी, जिसमें राजकुमार बट्टी, उनके भाई नवीन और आफत बट्टी तथा पत्नी जानकी बट्टी के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। रिपोर्ट में कहीं भी पेशाब पिलाने जैसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस द्वारा जांच जारी
फरियादी के नए आरोपों की जांच के लिए पुलिस द्वारा आगे भी पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई नया साक्ष्य या गवाह सामने आता है, तो उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।