Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में डिप्थीरिया से दो बच्चों की मौत, वैक्सीनेशन की कमी बनी...

छिंदवाड़ा में डिप्थीरिया से दो बच्चों की मौत, वैक्सीनेशन की कमी बनी वजह

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: वैक्सीनेशन की कमी बनी डिप्थीरिया से दो मासूमों की मौत की वजह, एक ही परिवार के छह बच्चे संक्रमित छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र से डिप्थीरिया जैसी लुप्तप्राय बीमारी का चिंताजनक मामला सामने आया है। गजरीढाना गांव के एक ही परिवार के छह बच्चे डिप्थीरिया (जिसे स्थानीय भाषा में गला घोटू भी कहा जाता है) से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से दो बच्चों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।वैक्सीनेशन न होने की वजह से बीमारी ने पकड़ा बच्चों कोस्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि प्रभावित बच्चों का नियमित टीकाकरण नहीं हुआ था।

डॉक्टरों के अनुसार डिप्थीरिया अब दुर्लभ बीमारी मानी जाती है और यह मामला वैक्सीनेशन की कमी के चलते सामने आया है। अगर समय पर बच्चों को आवश्यक टीके लगवाए जाते, तो इस त्रासदी से बचा जा सकता था।प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफरतामिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार बच्चों को गंभीर हालत में लाया गया था, जहां से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने डिप्थीरिया की पुष्टि की और इलाज शुरू किया गया। दुर्भाग्यवश, दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे अस्पताल

घटना की जानकारी मिलने पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बढ़ाने और वैक्सीनेशन अभियान को और सशक्त करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग की अपील: समय पर कराएं बच्चों का टीकाकरण

डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को समय पर टीकाकरण जरूर कराएं। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बृहद वैक्सीनेशन अभियान की बदौलत देशभर में कई गंभीर बीमारियां लगभग खत्म हो चुकी हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के चलते ऐसे मामले सामने आना दुर्भाग्यपूर्ण है।

महत्वपूर्ण जानकारी👉 डिप्थीरिया एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जो गले और श्वसन तंत्र को प्रभावित करती है।👉 समय पर टीकाकरण (DPT वैक्सीन) से इस बीमारी को पूरी तरह रोका जा सकता है।👉 अगर बच्चे को बुखार, गले में दर्द और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें