Home CITY NEWS जनपद सदस्य के पति की चप्पलों से धुनाई वीडियो वायरल….

जनपद सदस्य के पति की चप्पलों से धुनाई वीडियो वायरल….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा / छिंदवाड़ा जिले की एक जनपद सदस्य के पति की चप्पलों से धुनाई पत्नी के जनपद सदस्य होने का फायदा उठाता था पति पत्नी के नाम पर नेतागिरी करना भारी पड़ा नेताजी को सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न पदों पर महिलाओं का आरक्षण किया गया है परंतु धरातल पर अक्सर यह देखने में आता है कि पत्नी के पद पर आसीन होने के बाद उनके पति नेतागिरी करते नजर आते हैं और महिला सिर्फ नाम की ही जनप्रतिनिधि होती है ।

ऐसा ही एक मामला अमरवाड़ा के अंतर्गत उमरिया क्षेत्र में देखने आया जहां पर जनपद सदस्य का पति अपने पत्नी की नाम का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत स्कूल और अन्य शासकीय कर्मचारियों को भी अक्सर परेशान करता था। ऐसे में ग्राम पंचायत के उपसरपंच की कई शिकायत है कर दी जिससे परेशान होकर उपसरपंच की पत्नी ने सरेआम तथा कथित नेताजी की सड़क पर ही चप्पलों से पिटाई कर दी ।पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद नेता पति अब जगह-जगह सफाई देते घूम रहे हैं । खास बात यही भी है कि दोनों ही पक्ष एक ही पार्टी के समर्थक बताए जाते हैं

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें