सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश – छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सोमवार सुबह से सख्त कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। यह अभियान कोतवाली के सामने के इलाके से प्रारंभ किया गया और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम इस कार्रवाई में जुटी हुई है।250 कर्मचारियों की टीम और भारी पुलिस बल के साथ अभियान के दौरान चार ट्रैक्टर, तीन जेसीबी मशीन और तीन थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद है। कुल 250 कर्मचारियों की टीम ने मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं।
पहले से चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जिला अस्पताल के सामने से कारवाही के के बाद वहां का नजारा बदला नजर आ रहा है अब सड़क चौड़ी नजर आ रही है नगर निगम प्रशासन दोबारा अतिक्रमण होने से कब तक रोक पता है ये तो आने वाले समय की बात है।

31 मई को हुई थी निर्णयात्मक बैठक, मुनादी कर लोगों को दी गई थी चेतावनी
नगर निगम द्वारा 31 मई को अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक की गई थी। इसके बाद चार दिनों तक लगातार मुनादी कर लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। कारवाही शुरू होते ही कुछ दुकानदारों ने आज खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।

प्रशासन की सख्ती के संकेत, शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा अभियान

प्रशासन की ओर से संकेत दिए गए हैं कि यह अभियान शहर के अन्य अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में भी आगे जारी रहेगा। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया था।