Home CRIME मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे (आई.पी.एस.) द्वारा जिले मे जुआ , सट्टा, शराब तथा मादक पदार्थ की तस्कारी मे प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये थे, जो निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (आई.पी.एस) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राणा के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थो की विक्रय एवं परिवाहन मे संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी के नैतृत्व मे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए दो तस्कर 01.कादिर खान पिता सादिक खान 02. अफरोज खान पिता फरीद खान से कुल 06 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 23.05.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी दो लडके जिसमे एक लडका जो पिंक कलर की हाफ टीशर्ट,व काले रंक का लोवर पहुने हुए व दाढी बढी हुई है, उम्र करीबन 25-30 वर्ष एवं दूसरा लडका सफेद नीले आसमानी पट्टे वाली हाफ शर्ट व आसमानी रंग का जींस पहने है उम्र करीबन 20-22 वर्ष अपने पास रखे काले रंग के थैला मे गंजा रखे हुए है बेचने की फिराक मे बैतूल वायपास तरफ खडे है,

सूचना पर टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार बैतुल बायपास रोड पहुचकर घेराबंदी की गई घेराबंदी कर दो संदेही को पकडा जिनसे नाम पता पुछने पर अपना नाम कादिर खान पिता सादिक खान उम्र-22 वर्ष निवासी- शिवनगर कालोनी छिंदवाडा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा एवं अफरोज खान पिता फरीद खान उम्र-25 वर्ष निवासी-शिवनगर कालोनी छिंदवाडा थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा के होना बताया जिनके पास रखे बैग से पृथक – पृथक 03- 03 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया एन.डी.पी.एस. के प्रावधानो का पालन करते हुए दोनो आरोपियो से कुल 06 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं दो मोबाईल जप्त किया गया आरोपियो के विरुध्द अपराध क्र. 309/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीगणो द्वारा गांजा कहा से लाया गया है, इस संबंध मे पुलिस जाँच कर रही है ,आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी –01. कादिर खान पिता सादिक खान उम्र-22 वर्ष निवासी- शिवनगर कालोनी छिंदवाडा, थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा 02. अफरोज खान पिता फरीद खान उम्र-25 वर्ष निवासी-शिवनगर कालोनी छिंदवाडा, थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा

जप्ती माल- दो काले बैग के अंदर 03 + 03 = 06 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 1,20 000/- , एक सैमसंग कंपनी का एण्डराईड मोबाईल कीमती 20,000/- एवं एक नोकिया कंपनी का की.पेड मोबाईल कीमती 1000 (कुल मशरुका 1,41,000) रुपये आपराधिक रिकार्ड -कादिर के विरुध्द पूर्व के दो अपराधिक मारपीट के प्रकरण पंजीबध्द है ।

भूमिका– थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक नारायण सिंह बघेल, सउनि रवि मालवीय, सउनि. ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, आर. 824 युवराज सिंह, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, प्र.आर. 811 नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस, 857 शैलेन्द्र सिंह राजपूत, चालक प्र.आर. रवि पवार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें