सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल।इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। यह बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित थी और इसकी शुरुआत इंदौर के राजवाड़ा में “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन से हुई।

‘राहवीर योजना’ का शुभारंभ – दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वालों को ₹25,000मंत्रिपरिषद ने सड़क दुर्घटनाओं के समय मदद करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने हेतु ‘राहवीर योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत जो भी राहगीर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने या प्राथमिक उपचार देने में मदद करेगा, उसे राज्य सरकार ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।
औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को मिली नई गति
राज्य सरकार ने प्रथम चरण में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के लिए धनराशि स्वीकृत की है:उद्योगपुरी – ₹66 करोड़पीथमपुर – ₹76 करोड़मालनपुर – ₹29 करोड़मंडीदीप – ₹77 करोड़ इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर के समेकित और तीव्र विकास के लिए मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण स्थापित करने का निर्णय लिया गया है
।एम.वाय. अस्पताल के जीर्णोद्धार को मिली स्वीकृति
होलकर राजवंश द्वारा निर्मित एम.वाय. अस्पताल के जीर्णोद्धार एवं विस्तार के लिए आवश्यक धनराशि को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।कृषि और किसानों के लिए नए अवसर
मध्यप्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में अगला किसान सम्मेलन 26 से 28 मई 2025 तक नरसिंहपुर में आयोजित किया जाएगा।
एकात्मधाम में अद्वैत लोक संग्रहालय हेतु ₹2100 करोड़ का प्रावधान
राज्य सरकार द्वारा एकात्मधाम क्षेत्र में अद्वैत लोक संग्रहालय के निर्माण हेतु ₹2100 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है।
महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा आयोजन
महिला सशक्तिकरण की प्रतीक देवी अहिल्याबाई के सम्मान में 31 मई को भोपाल में एक भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
महिला कामगारों के लिए विशेष आवास सुविधा
राज्य सरकार ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में महिला श्रमिकों के लिए विशेष आवास सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।















