सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांडे (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (आईपीएस) के निर्देशन में, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में एक निशुल्क विशेष फिजिकल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया।
♦️ इस कैंप का उद्देश्य पुलिस आरक्षक, एसएससी जीडी, CDS सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान करना था।प्रशिक्षण सत्र में कुल 126 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया, जिनमें से –
🔺 40 अभ्यर्थी मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक पद पर,
🔺 01 अभ्यर्थी CDS के माध्यम से सब लेफ्टिनेंट पद पर,
🔺 08 अभ्यर्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल पद पर चयनित हुए हैं।
🔺 इस प्रशिक्षण कैंप का संचालन आरक्षक विजय द्वारा कोर्स प्रभारी के रूप में किया गया, जो पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में पदस्थ हैं। यह संपूर्ण प्रशिक्षण रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी एवं सूबेदार लोहित पुलिस लाइन के लाइन अफसर केशव इंगले के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
🔺 प्रशिक्षण में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों में प्रधान आरक्षक राजेश उइके, आरक्षक मोहित रघुवंशी, शीतल बाघमारे, अमित तोमर, प्रतीक नागवंशी, शुभम डायरिया एवं पवन रजक प्रमुख रूप से शामिल रहे। इन सभी ने अपने थानों एवं इकाइयों से समय निकालकर अपने अनुभवों द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
🔺 इसके अतिरिक्त रेलवे विभाग से टीसी श्री शुभम गजभिए एवं टेक्नीशियन श्री जीवन यादव का भी सराहनीय सहयोग रहा।
🔺 इस प्रशिक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया गया, जिससे छिंदवाड़ा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस अभियान से जुड़ सके।
♦️ *सम्मान समारोह*प्रशिक्षण के फलस्वरूप चयनित हुए 49 अभ्यर्थियों के सम्मान में छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने मंच से अपने अनुभव साझा किए तथा बताया कि किस प्रकार उन्होंने वर्षों की मेहनत एवं लगन से यह उपलब्धि हासिल की।
♦️ इस समारोह में डीएसपी (यातायात) श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी, कोर्स प्रभारी आरक्षक विजय, सउनि केशव, प्रधान आरक्षक राहुल ठाकुर, आरक्षक अजीत एवं जितेंद्र तुरकर सहित अनेक अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रोत्साहन..*पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे (आईपीएस) ने चयनित हुए समस्त आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, छिंदवाड़ा में आमंत्रित कर व्यक्तिगत रूप से प्रोत्साहित किया* एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों की मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता ना केवल उनके लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।इस अवसर पर श्री पांडे ने यह भी आश्वस्त किया कि छिंदवाड़ा पुलिस आगे भी युवाओं को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करती रहेगी, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभाशाली युवा सरकारी सेवाओं में स्थान प्राप्त कर सकें।
समापन..*छिंदवाड़ा पुलिस इस सफल आयोजन को जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण मानते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने हेतु संकल्पित है। अभी वर्तमान में अभी इस प्रकार की फिजिकल ट्रेनिंग का कैंप चल रहा है जो कोई भी निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग करना चाहता है वह पुलिस लाइन कार्यालय आकर के संपर्क कर सकते हैं !