Home CITY NEWS एफ.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा में ग्रेजुएशन फैशन शो “फिस्ट-ए-फैशन 2025” में पेशेवर मॉडलों ने...

एफ.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा में ग्रेजुएशन फैशन शो “फिस्ट-ए-फैशन 2025” में पेशेवर मॉडलों ने पहने विद्यार्थियों के डिज़ाइन किए परिधान

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। एफ.डी.डी.आई. (फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट), छिंदवाड़ा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य ग्रेजुएशन फैशन शो “फिस्ट-ए-फैशन 2025” का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। इस विशेष अवसर पर फैशन डिज़ाइन विभाग के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा डिज़ाइन किए गए परिधानों को देश के विभिन्न शहरों से आए पेशेवर मॉडलों ने रैंप पर प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में एफ.डी.डी.आई. के प्रबंध निदेशक श्री विवेक शर्मा, सचिव कर्नल पंकज सिन्हा, जनजातीय विभाग से सहायक संचालक सातनकर सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

संस्थान प्रमुख अरित्रा दास, फुटवियर विभाग प्रमुख डॉ. पंकज दुबे और फैशन डिज़ाइन विभाग की अध्यक्ष सुश्री श्रद्धा झलोया ने जानकारी दी कि इस वर्ष के डिज़ाइन कलेक्शंस को विभिन्न अनूठी थीमों पर आधारित किया गया था। इनमें शामिल थीं: साइलेंस एंड साउंड, एंटोमो-ह्यूमन फ्यूजन, अनोखी विरासत, मुग़ल मिनिएचर और अवस्था।इस फैशन शो का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में व्यावसायिक और रचनात्मक अनुभव प्रदान करना है, जिससे उनके आत्मविश्वास और प्रोफेशनल स्किल्स में वृद्धि होती है।

कार्यक्रम के अंत में ज्यूरी पैनल द्वारा तीन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया:

बेस्ट कमर्शियल कलेक्शन: अंजलि सोनी एवं नंदिनी पटेल

बेस्ट कस्टूम कलेक्शन: जूही मकोड़े, मुशीरा तब्बसुम एवं शगुन अग्रवाल

बेस्ट क्रिएटिव कलेक्शन: अंकित नागदे, पूनम बोबडे एवं ज्योति बोबडे

एफ.डी.डी.आई. के प्रशासन प्रभारी प्रशांत कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समस्त स्टाफ और छात्रों को देते हुए आए हुए अतिथियों और नगरवासियों का आभार प्रकट किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें