सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा,:एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा हो चुकी है और इस बार छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा कस्बे से हरिओम साहू ने पूरे प्रदेश में कृषि समूह में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। हरिओम साहू, पिता श्री सालकराम साहू के पुत्र हैं जो अमरवाड़ा के एक छोटे से ग्राम विनेकी के निवासी हैं और ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरवाड़ा के छात्र हैं।

हरिओम ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में पहला स्थान हासिल किया है।

वहीं कक्षा 12 गणित समूह मे कु . सोनू हिंगवे आत्मजा श्री अशोक हिंगवे शा. डी.के.एम. उ.मा.वि., मोहगांव, छिन्दवाड़ा। ने प्रदेश में पचवा और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है
*दमुआ घोड़ाबाड़ी खुर्द स्कूल की कु. पुर्णिमा प्रदेश की टॉप टेन सूची में 500/495 अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया
उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल बल्कि पूरे छिंदवाड़ा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।विद्यालय के शिक्षकों और परिवारजनों ने उनकी इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया है। हरिओम ने अपनी मेहनत, नियमित पढ़ाई और शिक्षकों के मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में घोषित किया। मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल 10th एवं हायर सेकेण्डरी 12th परीक्षा के परिणामों को घोषित कर सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का सुफल व प्रमाण है।प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों के साथ मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है।
इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22% एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48% विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सफलता हासिल की है। ग्लोरियस पब्लिक हाईस्कूल सिंगरौली की बेटी प्रज्ञा जायसवाल ने 500/500 शत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान और हायर सेकेण्डरी में भी बेटी प्रियल द्विवेदी ने 492/500 (विज्ञान – गणित समूह) अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जो विद्यार्थी आज असफल रहे, उन्हें निराश नहीं होना है, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत असफल विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और जो विद्यार्थी अपना स्कोर बढ़ाना चाहते है वह भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते है।इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकगण एवं शिक्षकगणों को ढेर सारी बधाई।
निम्न वेबसाईट पर परिणाम परीक्षा उपलब्ध रहेंगे।https://mpresults.nic.in,
https://mpbse.mponline.gov.in ,
https://mpbse.nic.in
*छिंदवाड़ा जिला स्तर पर कक्षा दसवीं की परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों की सूची
1. जय श्री जुनकर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पांढुरना – 490 अंक 2. प्रज्ञा भायदे उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा -490 अंक 3. मुस्कान यादव- ग्लोबल इन्नोवेटिव स्कूल-489 अंक 4. दिशा साहू हायर सेकेंडरी स्कूल बनगांव -489 अंक 5. अथर्व वाडेकर- शासकीय नोनिया करवल स्कूल -489 अंक 6. सूर्यांश राय – शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चौरई -489 अंक7.लक्षिका करडेट gaysons पब्लिक स्कूल पांढुरना-488 अंक 8. तनिष्क पटेल – राजराजेश्वरी पब्लिक स्कूल घोड़ाबाड़ी छिंदवाड़ा -488 अंक 9 कनिका चौरिया – ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चाँद -488 अंक 10 हर्षिता साहू -ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल चाँद -488 अंक 11.रिदा अंजुम – विडसम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल परासिया-488 अंक 12. वंशिका चौरसिया – नोनिया करबल स्कूल छिंदवाड़ा -488 अंक 13. श्रेया थापा- हायर सेकेंडरी स्कूल पांढुरना -488 अंक
कक्षा 12वीं की परीक्षा में छिंदवाड़ा जिला स्तर पर अव्वल विद्यार्थियों की सूची
1. आरजू कुरैशी, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल दमुआ -470 अंक 2. अंकित वर्मा, गवर्नमेंट बॉयज़ हायर सेकंडरी स्कूल चौरई -468 अंक 3. सोनिका अमरवाड़ा स्कूल -468 अंक 4. वैष्णवी सरेआम- गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी पांढुरना -473 अंक 5. श्रद्धा बारापात्रे – उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा-472 अंक 6. प्रियांशी पवार – हैप्पी किड्स पब्लिक स्कूल, परासिया-470 अंक 7. ज्योति सोनी, ब्राइट कैरियर हाई स्कूल अमरवाड़ा,470 अंक 8. विशाल डेहरिया, भगवान श्री चंद पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा, 472 अंक 9. आयुष अग्रवाल, हैप्पी किड्स पब्लिक स्कूल, परासिया,471 अंक10. तन्वी साहू, उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा,471 अंक11. निधि डोंगरे,477 अंक प्रथम .