तीन दिवसीय दौरे पर -हर्रई के धनौरा में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में होंगे उपस्थित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जन-जन के लोकप्रिय नेता व मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। आगमन पश्चात नेताद्वय विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे साथ ही छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिला कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। तीन दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा आगमन उपरांत नकुलनाथ संविधान बचाओ रैली में सम्मिलित होने के साथ ही हर्रई के धनौरा में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिनांक 6 मई 2025 दिन मंगवार को दोपहर 12 बजे नेताद्वय का विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। आगमन उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। दिनांक 07 मई 2025 दिन बुधवार को कमलनाथ एवं नकुलनाथ का हेलीकाप्टर द्वारा प्रात: 10.30 बजे परासिया आगमन होगा, जहां नेताद्वय के हस्ते अस्पताल का उद्घघाटन होगा।
तदोपरांत माननीय नकुलनाथ जी दोपहर 12 बजे हर्रई के धनौरा पहुंचकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे। दोपहर 02 बजे श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा। कमलनाथ एवं नकुलनाथ दोपहर 3.50 बजे बिछुआ ब्लॉक के ग्राम करेर निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम पटेल के निवास पहुंचेंगे। तदोपरांत अपराहृ 04.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम देवगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस नेता बाजीलाल कुमरे के सुपुत्र के विवाह कार्यकम में सम्मिलित होंगे, तदोपरांत सांय 06 बजे नेताद्वय का शिकारपुर आगमन होगा।
दिनांक 08 मई 2025 दिन गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ एवं नकुलनाथ प्रात: 11.30 बजे संविधान बचाओ रैली में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.30 बजे नेताद्वय छिन्दवाड़ा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
उग्र आंदोलन के लिए कांग्रेस चला रही जन जागरण अभियान -8 मई की संविधान बचाओ रैली में बड़ी संख्या में शामिल होंगे किसान,ग्रामीण जन -बोहनख़ैरी,उमरिया इसरा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न
छिंदवाड़ा:- भाजपा की सरकार में किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध क्षेत्रीय कांग्रेस हुंकार भरने वाली है। किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की तैयारी हेतु बोहनख़ैरी,उमरिया इसरा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में 8 मई 2025 को संविधान बचाओ रैली एवं किसानों को दिए जा रहे बढ़े हुए बिल, माचागोरा जलाशय से सिंचाई हेतु नियमित पानी नहीं दिए जाने सहित अन्य किसान समस्याओं को लेकर उग्र आंदोलन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। किसानों व कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा की सरकार में किसान विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है साथ ही माचागोरा जलाशय से सिवनी जिले को पानी दिए जाने व किसानों की पानी के अभाव में सूखती फसल से नराज़ किसान आंदोलन के लिए कमर कसकर तैयार है। संविधान की रक्षा के लिए सभी एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार है।

आयोजित बैठक को पर्यवेक्षक मनीष पांडेय,जीवन पटेल,कुलदीप पटेल,सुन्नीलाल तिरगाम,अर्जुन यदुवंशी,ने संबोधित किया बैठक में विनय यदुवंशी,दीपक साहू,हेमराज मेशराम,यशवंत कराड़े,दादा कराड़े,दिनेश मरकाम,ओम प्रकाश शर्मा,मुरारी लाल यदुवंशी,सोनू पाल,रामनरेश सरपंच,रत्नेश राशु यदुवंशी,गंगा प्रसाद यदुवंशी,अनूप उइके,जियान लाल उइके,मुन्ना चंद्रवंशी,मोनू वर्मा,राजा बन्देवार राजा मंसूरी,ओम प्रकाश यदुवंशी,गुरुप्रसाद पाल,हिमांशु यादव,भूपेन्द्र पटेल व सोहन यदुवंशी सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।