Home POLITICAL जातिगत जनगणना कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी की सबसे बड़ी जीत- नकुलनाथ

जातिगत जनगणना कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी की सबसे बड़ी जीत- नकुलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

शिकारपुर में नकुलनाथ ने प्रेस वार्ता को किया सम्बोधित

-पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर निर्णय में विपक्ष साथ है

-आरक्षण के दृष्टिकोण से जातिगत जनगणना होना आवश्यक है सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शिकारपुर कमलकुंज में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस पार्टी व विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी की जीत है। भाजपा सरकार ने 2021 में यह साफ कह दिया था कि वह ओबीसी व अन्य जातियों की जनगणना नहीं कराएगी। विपक्ष के दबाव के उपरांत भाजपा सरकार ने अपना रूख बदला और अब जातिगत जनगणना के लिए तैयार हुई है।

नकुलनाथ ने जातिगत जनगणना विषय पर आयोजित वार्ता को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि पंद्रह माह की कमलनाथ जी की सरकार में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था, किन्तु भाजपा ने सत्ता में आते ही उस पर अनेकों अड़ंगे लगाए। कांग्रेस लम्बे समय से जातिगत जनगणना की मांग कर रही थी, विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर मुखर रहे, तब जाकर भाजपा सरकार ने दबाव में आकर जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है। जातिगत जनगणना से यह पता चलेगा कि किस क्षेत्र में किस जाति के लोग अधिक निवासरत है। उनकी आर्थिक स्थिति क्या है इसके आधार पर उनके सामाजिक न्याय व उनके कल्याण हेतु नीतियां बनाने में आसानी होगी।

श्री नाथ ने आगे कहा कि बिहार चुनाव के पहले ही जातिगत जनगणना शुरू की जाए, साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि घोषणा तो कर दी है अब जातिगत जनगणना कब प्रारंभ की जाएगी, क्योंकि कांग्रेस के लम्बे संघर्ष के बाद भाजपा सरकार जातिगत जनगणना के लिए प्रारंभ हुई है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना से देश में नए विकास की शुरुआत होगी साथ ही वंचितों व पीड़ितों को इसका लाभ मिलेगा। सामाजिक न्याय से जुड़े प्रत्येक मामलों को लेकर कांग्रेस सजग है और आगे भी रहेगी।

छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी भी सामाजिक न्याय व समरसता से जुड़े मामलों पर मामलों को लेकर गम्भीर व सजग है। आतंकवाद को कुचलने के लिए कांग्रेस, सरकार के साथ:-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकवादी हमले को लेकर माननीय नकुलनाथ जी ने कहा कि आतंकवाद को कुचलने व पाकिस्तान के खिलाफ लिए जाने वाले प्रत्येक निर्णय में कांग्रेस, भारत सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि देश पर होने वाले आतंकी हमले का सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। क्योंकि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला केवल पर्यटकों पर नहीं बल्कि देश पर हमला है। भाजपा को छिन्दवाड़ा की जनता कभी नहीं दिखी:- माचागोरा जलाशय से जिले के किसानों को पानी नहीं दिए जाने और सिवनी जिले को पानी भेजने के प्रश्न के प्रत्युत्तर में माननीय नकुलनाथ जी ने कहा कि भाजपा सरकार को कभी भी छिन्दवाड़ा जिले की जनता नजर नहीं आई, ना ही भाजपा ने कभी छिन्दवाड़ा की जनता की चिंता की है, इसीलिये इस बार भी उन्हें सिवनी की जनता दिखी। उन्होंने आगे कहा कि छिन्दवाड़ा में जलाशय का निर्माण हुआ है, यहां के किसानों की जमीनें गई है। ऐसी स्थिति में चौरई अथवा छिन्दवाड़ा के किसानों को पानी नहीं दिया जाना अन्याय है।

————————————-

नकुलनाथ व प्रियानाथ ने चखा महुए के बिस्किट का स्वाद-स्वाद की सराहना करते हुए नकुलनाथ ने कहा बिस्किट का प्रचार हर जगह करुंगा

छिन्दवाड़ा:- जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ एवं उनकी धर्मपत्नी प्रियानाथ ने महुए के फूलों से निर्मित होने वाले बिस्किट का स्वाद चखा। लजवाब स्वाद की सराहना करते हुए नकुलनाथ जी एवं प्रियानाथ जी ने स्व. सहायता समूह की महिलाओं की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जीवन में पहली दफा ऐसे बिस्किट का स्वाद मिला है। शिकारपुर कमलकुंज निवास पर अरण्यका स्व-सहायता समूह की महिलाएं पहुंची, उन्होंने अपने हाथों से निर्मित किए हुए महुए के फूलों के बिस्किट माननीय नकुलनाथ जी एवं श्रीमती प्रियानाथ जी को भेंट किए। बिस्किट के बारे में सुनते ही श्री नाथ व श्रीमती नाथ ने तत्काल कुकीज खाए जिसके पश्चात नकुलनाथ ने अरन्यका स्व. सहायता समूह की उपस्थित महिलाओं से कहा कि आज तक ऐसे बिस्किट नहीं खाए। समूह की महिलाओं से भेंट कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाए गए बिस्किट का हर जगह प्रचार व प्रसार व्यक्तिगत तौर पर करेंगे ताकि उनके उत्पाद की मांग बढ़े साथ लोगों तक महुए के फूलों से बनाए हुए स्वादिष्ट बिस्किट पहुंचें।

————————————

नकुलनाथ का कांग्रेसजन ने किया गर्मजोशी से स्वागत-तीन दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा आगमन हुआ

छिन्दवाड़ा:- जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। हवाई पट्टी पर उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनकी अगवानी की। माननीय नकुलनाथ जी ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के उपरांत निज निवास शिकारपुर कमलकुंज पहुंचे, जहां उन्होंने छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले से आए कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट की साथ ही उपस्थित आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत निराकरण हेतु सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

नकुलनाथ के आगमन के समय हवाई पट्टी पर जिला कांग्रेस कमेटी, विधायकगण, शहर कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, शहर महिला कांग्रेस कमेटी, जिला युवक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ, कांग्रेस पार्षद दल सहित कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ व अनुसांगिक संगठनों के जिलाध्यक्षगण, पदाधिकारीगण, प्रभारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

आज का दौरा कार्यक्रम:- दिनांक 07 मई 2025 दिन बुधवार को नकुलनाथ का हेलीकाप्टर द्वारा प्रात: 10.30 बजे परासिया आगमन होगा, जहां वे अस्पताल का उद्घघाटन करेंगे। तदोपरांत दोपहर 12 बजे हर्रई के धनौरा पहुंचकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे। दोपहर 02 बजे श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा। दोपहर 3.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बिछुआ ब्लॉक के ग्राम करेर निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम पटेल के निवास पहुंचेंगे। तदोपरांत अपराहृ 04.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम देवगढ़ पहुंचकर, कांग्रेस नेता बाजीलाल कुमरे के सुपुत्र के विवाह कार्यकम में सम्मिलित होंगे। सांय 06 बजे नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा।

——————————————-

सदस्यता अभियान के माध्यम से नये लोगों को युकां से जोड़ें- नकुलनाथ -युवक कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन्न

छिन्दवाड़ा:- युवक कांग्रेस की यह बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्तमान में युकां के चुनाव चल रहे हैं। आज नामांकन की आखिरी तारीख थी, किन्तु इसे बढ़ाकर 12 मई कर दिया गया है। सदस्यता अभियान भी प्रारंभ हो रहा है इसके माध्यम से अधिक से अधिक नये लोगों को जोड़ें ताकि युवक कांग्रेस की टीम पहले से अधिक मजबूत हो। उक्त उदगार पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी ने युवक कांग्रेस की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। नकुलनाथ ने युवक कांग्रेस के उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव में अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष अथवा विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए नामांकन किया जा चुका है। यह एक चुनावी प्रक्रिया है जिसमें कुछ लोग छूट जाते हैं, किन्तु उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह चुनाव पांच के लिए नहीं है। जिन लोगों को अवसर नहीं मिला है उन्हें 6 माह अथवा एक वर्ष बाद अवसर मिलेगा इसीलिए निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान के माध्यम से युवक कांग्रेस से जोडें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें