सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।छत्तीसगढ़ पुलिस ने महामंडलेश्वर बाबा अजय रामदास वर्मा को धोखाधड़ी के आरोप में छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। कुंभ मेले में महामंडलेश्वर की प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त करने वाले बाबा अजय रामदास वर्मा अब गंभीर आरोपों के घेरे में आ गए हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को धोखाधड़ी (IPC की धारा 420) के एक पुराने मामले में उन्हें छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोलहानी ने बताया कि बाबा अजय रामदास के खिलाफ लंबे समय से IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज था। छत्तीसगढ़ की तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ वर्ष 2019 से विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है। छिंदवाड़ा में भी उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज होने की संभावना है।
धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत पकड़
बाबा अजय रामदास वर्मा ने कुंभ मेले में महामंडलेश्वर की उपाधि हासिल कर धार्मिक जगत में एक प्रतिष्ठित स्थान बनाया था। उन्होंने चौरई क्षेत्र में एक भव्य धार्मिक आयोजन भी करवाया था, जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य के नेतृत्व में कथा का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें क्षेत्रीय धार्मिक और राजनीतिक हलकों में खासा प्रसिद्धि मिली थी।
चुनावी राजनीति में भी आजमाया था किस्मत
विधानसभा चुनाव के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अजय रामदास के लिए राजनीतिक पार्टी से टिकट दिलाने का प्रयास भी किया था, हालांकि यह प्रयास सफल नहीं हो सका। बावजूद इसके, बाबा अजय रामदास वर्मा ने क्षेत्र में अपनी धार्मिक और राजनीतिक पहचान मजबूत कर ली थी।