सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | जिले के कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र में IPL क्रिकेट सट्टेबाजी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। कुण्डीपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से ₹40,000 नगद, चार मोबाइल फोन और लाखों रुपये का हिसाब-किताब बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के दिशा-निर्देश पर की गई।
*कैसे हुआ खुलासा?
दिनांक 09 अप्रैल 2025 को कुण्डीपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नरसिंहपुर रोड स्थित जनपद ऑफिस के पास एक व्यक्ति ऑनलाइन IPL सट्टा चला रहा है। सूचना के आधार पर निरीक्षक मनोज बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और विकास उर्फ विक्की पांडे (उम्र 50 वर्ष, निवासी नई आबादी, छिंदवाड़ा) को गिरफ्तार किया।उसके पास से **VIVO Y21 G मोबाइल** मिला, जिसमें radheexch.xyz वेबसाइट से जुड़ी मास्टर ID (vp017) और पासवर्ड (tata1234) बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह ID उसे प्रतीक उर्फ मुन्नू चांडक(उम्र 35 वर्ष, निवासी शुभालय कॉलोनी, छिंदवाड़ा) ने दी थी।
दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी और खुलासे
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतीक को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रतीक ने खुलासा किया कि वह यह ID सिवनी निवासी एक अन्य व्यक्ति से लेकर विकास को 5% और स्वयं को 10% कमीशन पर सट्टा खिलवाता था। उसने यह भी बताया कि वह फर्जी नाम से मोबाइल सिम लेकर उपयोग करता था और सबूत मिटाने के लिए मोबाइल तोड़ने की योजना बना रहा था।
जब्त सामग्री का विवरण
विकास पांडे से: VIVO Y21 G और OnePlus Nord CE4 Lite मोबाइल, ₹32,300 नगद
प्रतीक चांडक से: Samsung A16 5G और Samsung S23 मोबाइल, ₹7,700 नगदकुल जब्त संपत्ति: ₹1,80,000 अनुमानित मूल्य की
आरोपियों के खिलाफ धारा 4 क जुआ अधिनियम एवं धारा 49 BNS* के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक मनोज बघेल, उनि करिश्मा चौधरी, सउनि मनोज, प्र.आर. प्रदीप बघेल, आर. करण रघुवंशी तथा साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी और नितिन सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा टीम को पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।—*न्यूज अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।