Home CRIME चौरई रोड पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 5...

चौरई रोड पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 5 गंभीर घायल …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुडा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।– सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे छिंदवाड़ा-चौरई रोड पर घाट परासिया के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, एक कार चौरई की ओर से छिंदवाड़ा आ रही थी, जबकि दूसरी कार महाराष्ट्र से आकर चौरई की दिशा में जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण दोनों कारें एक-दूसरे से टकरा गईं।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।हादसे में जान गंवाने वालों में एक मासूम बच्चा, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। महिला का शव कार में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे राहत दल ने कटर की मदद से बाहर निकाला।मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवार नागपुर से चौरई के आगे कपूरदा माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। उनकी कार में तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी कार में छिंदवाड़ा के गुरैया रोड निवासी पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।छिंदवाड़ा के गुरैया रोड निवासी मां पिता समेत 4 माह में मासूम की मौत हो गई।हादसे में ऑल्टो कार चला रहे छिंदवाड़ा के गुरैया निवासी दिनेश उईके पिता विशनलाल उईके (38 वर्ष), पत्नी कंचन उईके और चार माह का मासूम बेटा सागर उईके की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की असामयिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये अपने परिवार के साथ कपूरदा से दर्शन कर लौट रहे छिंदवाड़ा लौट रहे थे।ऑल्टो में सवार दिनेश के अन्य तीन बच्चे — दिव्यांश (11 वर्ष), प्रियांश और देवांशी (8 वर्ष) तथा बुआ सीमा उईके (26 वर्ष) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।वहीं, रेनॉल्ट कार में सवार महेश भामकर (30 वर्ष, निवासी नागपुर), नीरज ढोक (40 वर्ष) और राजेंद्र साहू (45 वर्ष) भी घायल हुए हैं। महेश भामकर को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य दो का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।महाराष्ट निवासी परिवार कपूरदा दर्शन के लिए जा रहे थे।

प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को त्वरित इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण रोड पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें