Home STATE शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के गृह भाड़ा, यात्रा भत्ता, अव्यवसायिक, स्थायी यात्रा, उच्च पद...

शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के गृह भाड़ा, यात्रा भत्ता, अव्यवसायिक, स्थायी यात्रा, उच्च पद भत्ता और अनुग्रह राशि के आदेश जारी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुडा एक्सप्रेस भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 4, 2025

राज्य शासन द्वारा मंत्रि-परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के गृह भाड़ा भत्ता, यात्रा भत्ता, शासकीय चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सकों को देय अव्यवसायिक भत्ता पुनरीक्षण, स्थायी यात्रा भत्ता, उच्च पद का अतिरिक्त कार्य करने पर दोहरा कार्य भत्ता का पुनरीक्षण और शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर देय अनुग्रह राशि (अनुदान) का पुनरीक्षण के आदेश वित्त विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं। 

(आदेश देखने के लिये क्लिक करे……….)

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें