Home CRIME खनिज रेत का अवैध खनन/परिवहन किये जाने पर दो ट्रेक्टर वाहन जप्त…

खनिज रेत का अवैध खनन/परिवहन किये जाने पर दो ट्रेक्टर वाहन जप्त…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

खनिज व राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा तहसील परासिया एवं उमरेठ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण सतपुडा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम के निर्देशानुसार तथा प्रभारी खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाड़ा के परासिया अनुभाग के अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज व राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज जिले की तहसील परासिया एवं उमरेठ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

क्षेत्र निरीक्षण के दौरान उमरेठ तहसील के अंतर्गत ग्राम बीजागोरा कुलबेहरा नदी से 02 ट्रैक्टर क्रमांक MP28AD7577 एवं ट्रैक्टर क्रमांक MP28AD4720 मय ट्रॉली में अवैध रूप से खनिज रेत का खनन करते पाये जाने से संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वाहन को खनि नियमाधीन प्रावधानों के अंतर्गत शासकीय रूप से जप्त किया गया।

इन वाहनों को पुलिस थाना देहात परिसर में शासकीय अभिरक्षा में खड़ा किया गया। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनों में खनि नियमाधीन प्रावधानों के अंतर्गत खनिज रेत का अवैध खनन किए जाने से प्रकरण दर्ज किया जाकर जुर्माना राशि अधिरोपित किए जाने के लिये निर्णयन माननीय कलेक्टर न्यायालय छिंदवाड़ा के समक्ष प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान सहायक खनि अधिकारी महेश नगपुरे, शेषराव इंगले व होमगार्ड सैनिक देवेंद्र शर्मा तथा राजस्व व खनिज विभाग का संयुक्त अमला सम्मिलित था।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें