Home CITY NEWS तेंदुआ की कुएं में डूबने से मौत, पेंच टाइगर रिजर्व प्रशासन ने...

तेंदुआ की कुएं में डूबने से मौत, पेंच टाइगर रिजर्व प्रशासन ने की जांच

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस सिवनी,: मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र घाटकोहका (बफर) में गश्त के दौरान एक मृत तेन्दुआ पाए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना *02 अप्रैल 2025 की रात्रि लगभग 11 बजे** ग्राम परासपानी के पास हुई, जब गश्त दल खेतों में बने कुओं की जांच कर रहा था।

गश्ति दल ने जब कुएं में तेन्दुआ (नर, आयु लगभग 02 वर्ष) को मृत अवस्था में देखा, तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। उनके निर्देशानुसार, दल ने पूरी रात घटना स्थल की निगरानी की। अगले दिन **सुबह 6:00 बजे** वरिष्ठ अधिकारी और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे।निरीक्षण में पाया गया कि कुएं में **लगभग 15 फीट पानी भरा हुआ था** और कुएं की आंतरिक दीवारों व मोटर पंप के पाइप पर नाखूनों के खरोंच के निशान थे। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि तेन्दुआ बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया।

जांच और शव परीक्षण किया गया घटनास्थल की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई। मृत तेन्दुए को कुएं से बाहर निकालकर *डॉ. अखिलेश मिश्रा, वरिष्ठ वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी* द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में तेन्दुए के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए, जिससे किसी अवैध गतिविधि की संभावना खारिज हुई।

अधिकारियों की उपस्थिति और अंतिम संस्कार** नियमानुसार शवदाह/भस्मीकरण की प्रक्रिया वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई, जिनमें शामिल थे:- **श्री देवाप्रसाद जे.**, मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी – **श्री नरेशचन्द्र पाटीदार**, सहायक वनसंरक्षक, सिवनी क्षेत्र – **श्री शशांक मेश्राम**, तहसीलदार, कुरई – **श्री भूपेश चौरसिया**, वन परिक्षेत्र अधिकारी, घाटकोहका बफर – **श्री राजेश भंडारकर**, एन.टी.सी.ए. प्रतिनिधि – **श्रीमति रिंकुबाई उइके**, सरपंच, ग्राम पंचायत घाटकोहका

डॉग स्क्वाड द्वारा आसपास के क्षेत्र की जांच के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले। यह घटना वन्यजीवों के संरक्षण और खुले कुओं की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चिंता का विषय बन गई है। पेंच टाइगर रिजर्व प्रशासन ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे खुले कुओं को ढकने या उनके चारों ओर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें, जिससे इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें