Home DHARMA चैत्र नवरात्र:लौहे की कील लगे पलंग पर लेटकर कर रहे 9 दिवसीय...

चैत्र नवरात्र:लौहे की कील लगे पलंग पर लेटकर कर रहे 9 दिवसीय साधना…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

श्री दादा जी दरबार शंभू धाम- नेर में चैत्र नवरात्र महोत्सव,

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, । ग्राम नेर (जमुनिया) छिंदवाड़ा में स्थित श्री दादा जी दरबार शंभू धाम में चैत्र नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक व दिव्य अनुभूति का अवसर प्रदान कर रहा है।

### **विशेष आयोजन और तिथियां:** – **बावन कलश स्थापना एवं जवारे कलश स्थापना:** 31 मार्च 2025 – **प्रतिदिन आरती:** सुबह 9:00 बजे एवं रात्रि 8:00 बजे – **महा अष्टमी हवन एवं महामंगल आरती:** 07 अप्रैल 2025 – **कलश एवं जवारे विसर्जन, महा प्रसाद एवं कन्या भोज:** 08 अप्रैल 2025

### **दादा जी का दिव्य चमत्कार** इस अनोखे धार्मिक आयोजन में दादा जी लौहे की कील से बने पलंग पर लेटकर अपने शरीर के ऊपर जवारे कलश स्थापित कर साधना कर रहे हैं। दादा जी 9 दिन और रात तक एक ही स्थान पर रहकर यह अद्भुत और दिव्य साधना कर रहे हैं। इस चमत्कार को देखने के लिए ग्राम एवं क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

### **भक्तों से विशेष आग्रह** जाम सांवली वाले हनुमान जी एवं आंचलकुंड वाले दादा जी धुनी वाले की कृपा से यह पावन आयोजन किया जा रहा है। समस्त भक्तजनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस धार्मिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं धर्म लाभ अर्जित करें। ### **आयोजन समिति एवं स्थान** यह भव्य आयोजन समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी एवं भक्तजनों के सहयोग से किया जा रहा है। सभी श्रद्धालु दादा जी के दरबार में आकर महाप्रसाद में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

**कार्यक्रम स्थल:** नेर, पोस्ट-जमुनिया, जिला-छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश **जय श्री राम! जय श्री दादा जी!**

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें