Home CITY NEWS बच्चों के अभिनन्दन के साथ मनाया प्रवेश उत्सव

बच्चों के अभिनन्दन के साथ मनाया प्रवेश उत्सव

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। परासिया नगर के हृदय स्थान में स्थित नवीन कन्या हाई स्कूल परासिया शाला कोड क्रमांक23430301018 जिला छिंदवाड़ा में प्रवेश उत्सव मनाया गया । बच्चे शाला समय के अनुसार स्कूल ड्रेस उपस्थित हुए । शाला के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे । शाला में प्रवेश उत्सव भव्य रूप में मनाया गया । प्रत्येक छात्राओं पर पुष्प वर्षा की गई । तिलक लगाकर स्वागत किया गया । अतिथियों का भी स्वागत पुष्पवर्षा एवं तिलक लगा कर किया गया । सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया । पेन पेंसिल रबर एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया । बच्चों को स्पेशल भोजन परोसा गया । खेल खेल में कैसे शिक्षा ग्रहण करते है । बताया गया ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका परासिया के सभापति श्री नरेन्द्र विश्वकर्मा श्रीमती सुषमा चौरसिया एवं बच्चों के पालक विशेष रूप से उपस्थित थे । सभी पलको का भी स्वागत किया गया । शाला परिवार में सर्व श्री कैलाश नारायण गुप्ता प्राचार्य श्रीमती निशा चौहान श्रीमती संध्या मालवी बीना मण्डलोई पूनम गौर अनुमेहा डेविड लक्ष्मी परतेती मीना यादव सत्य नारायण मिश्रा उपस्थित थे । शाला के प्राचार्य कैलाश नारायण गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें