सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ: जनजाति विभाग में लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला कन्या शिक्षा परिषद, बिछुआ से सामने आया है, जहां छात्राओं को परीक्षा समाप्त होने के बाद उनके पालकों के साथ घर भेजा जाना था। लेकिन प्राचार्य की लापरवाही के चलते उन्हें समूह में भेज दिया गया, जिससे कई छात्राएं अपने घर नहीं पहुंच सकीं। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने बिछुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि प्राचार्य ने अपने बचाव के लिए सहायक आयुक्त को एक आवेदन लिखकर मात्र औपचारिकता निभाई। मामले में प्राचार्य, प्रभारी शिक्षक रोशनी श्रीवास और चौकीदार कविता सलामे की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाए।