Home CITY NEWS मेधावी नि:शक्त छात्राओं की उच्च शिक्षा हुई आसान

मेधावी नि:शक्त छात्राओं की उच्च शिक्षा हुई आसान

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों से इन मेधावी निःशक्त छात्राओं को प्राप्त हुए लैपटॉप, साउंड सिस्टम के आधार पर करेंगी डिजिटल प्रयोग सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के विशेष प्रयासों से जिले की 2 मेधावी निःशक्त छात्राओं के भविष्य को नई दिशा मिली है। मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले की दो होनहार दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्राओं को आज कलेक्टर श्री सिंह द्वारा लैपटॉप वितरित किए गए। इन लैपटॉप की स्वीकृति कलेक्टर श्री सिंह के विशेष प्रयासों और उच्च स्तर पर लगातार पत्राचार करने से शीघ्र प्राप्त हो सकी है। ये दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्राएं साउंड सिस्टम के आधार पर लैपटॉप का डिजिटल प्रयोग करने में सक्षम होंगी, जो इनकी उच्च शिक्षा को सुगम बनाएगा।

इनमें प्रथम दिव्यांग छात्रा सुश्री मुस्कान वर्मा, जो बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हैं एवं पातालेश्वर वार्ड छिन्दवाड़ा नगर की निवासी हैं तथा दूसरी दिव्यांग छात्रा सुश्री डॉली मालवी, जो कक्षा 12वीं में अध्ययनरत हैं एवं मोहन नगर, छिन्दवाडा की निवासी हैं, को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। इस योजना का उद्देश्य मेधावी नि:शक्त छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करना और आत्मनिर्भर बनाना और उनकी शिक्षा तक पहुंच को सुगम बनाना और उनकी शिक्षा को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाना है।

इस विशेष अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत छिन्दवाडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त कलेक्टर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। इन छात्राओं से प्रेरित होकर जिले के अन्य नि:शक्त विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रोत्साहन को बढ़ावा मिलेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

लैपटॉप वितरण के दौरान छात्राओं के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास झलक रहा था। इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि सरकार और जिला प्रशासन दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस तरह की योजनाएँ न केवल इन निशक्त विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती हैं, बल्कि समाज को भी सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। छात्राओं ने कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे इस तकनीकी संसाधन का पूर्ण उपयोग करते हुए अपने शैक्षणिक जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें