सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ।आदिवासी विकासखंड बिछुआ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरा में आज दिनांक 1/4./2025 को छात्र-छात्राओं का प्रवेश उत्सव दिवस मनाया गया साथ ही आईसीटी एवं पी2ई ही के तहत डिजिटल* *प्रोडकिटविटी कोर्स के अंतर्गत पासपोर्ट लर्निंग सर्टिफिकेट छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया जिसमें विशेष योगदान पूर्व जनपद सदस्य शिवराम चौरसिया डॉ धर्मेंद्र वर्मा जनपद सदस्य बिछुआ, शुभम साहू बिछुआ साहू समाज अध्यक्ष,तारेंद्र मर्सकोले (प्राचार्य), कमलकांत सिंह वर्मा (उच्च श्रेणी शिक्षक)’ रविकांत अहिरवार (iTc नोडल अधिकारी), राजकुमार सांडे सर (कंप्यूटर ईस्ट्क्टर), संजय कुमार बंसोड़ शिक्षक , संजय कुमार नागदोने शिक्षक, विशाल इंदौरकर एवं बालक- बालिका एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका का विशेष योगदान रहा।
