Home CRIME मंदिर से दान पेटी व नगदी चोरी करने वाले आरोपियो को पुलिस...

मंदिर से दान पेटी व नगदी चोरी करने वाले आरोपियो को पुलिस ने दबोचा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

संपत्ति बरामद कर भेजा जेल…

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिदंवाडा अजय पाण्डेय एवं अति. पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम दिनांक 07.02.2025 को फरियादी रुपेश पिता आशीष कुमार भूषण उम्र 40 साल निवासी ग्राम झुर्रे (रावनवाड़ा)ने रिपोर्ट दर्ज किया कि प्रतिदिन की तरह पत्नी के साथ मंदिर की साफ सफाई व पूजा करने मंदिर में आकर देखने पर हनुमान मंदिर के मेनगेट का ताला टूटा पड़ा था, दानपेटी मंदिर में नही थी व हनुमान मंदिर के पीछे दुर्गा माता मंदिर जाकर देखने पर वहां का भी ताला टूटा हुआ था व कांच की दानपेटी में चिल्हर पैसे नही थे, दिनांक 06.02.2025 की दरम्यान रात को कोई अज्ञात व्यक्तियो ने हनुमान मंदिर की दानपेटी व दुर्गा मंदिर की दानपेटी में रखे पैसो को चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर *अप. क्र. 34/25 धारा 305(ए), 341(4) बी.एन.एस.* पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जितेन्द्र जाट के नेतृत्व में थाना प्रभारी रावनवाड़ा ईश्वरी पटले द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरो को बारीकी से खंगाला गया, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर *आरोपीगण अंशुलबन उर्फ अंशुल पिता शंकर धुर्वे उम्र 18 साल निवासी आनंद नगर छिन्दवाड़ा एवं उसका साथी विधि विरुद्ध बालक* को दबिश / घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, आरोपीगणो से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर घटना (चोरी) करना स्वीकार किये, आरोपीगणों से *चोरी हुई संपत्ति नगदी रकम 11,800/- (ग्यारह हजार आठ सौ रुपये)* बरामद किया गया । आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

*बरामद संपत्ति* :- नगदी 11,800/- (ग्यारह हजार आठ सौ रुपये)

*गिरफ्तार आरोपीगण* :- (1) अंशुलबन उर्फ अंशुल पिता शंकर धुर्वे उम्र 18 साल निवासी आनंद नगर छिन्दवाड़ा (2) एक विधि विरुद्ध बालक

*पुलिस टीम* :- थाना प्रभारी रावनवाड़ा निरीक्षक ईश्वरी पटले, सउनि बालकृष्ण तिवारी, राजेश नामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें