सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौंसर श्री डी.व्ही.एस. नागर के मार्गदर्शन मे, थाना प्रभारी सौंसर रुपलाल उईके के नेतृत्व मे उनि. हर्ष नागले एवं पुलिस टीम द्वारा गांजा तस्कर को पकडा गया। उनि. हर्ष नागले को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी अपनी लाल रंग की मोटरसाईकिल मे अवैध रुप से गांजा रखे हुए ग्राम कुड्डम से कचची ढाना की ओर जा रहा है उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कचचीढाना रोड के पास आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जो आरोपी की तलाशी लेने पर लाल कलर के बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा गांजे एवं मोटरसाईकल को जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लिया गया।नाम आरोपी दानिश पिता सफीक शेख उम्र 19 साल निवासी ग्राम कच्चीढाना थाना सौंसर ।जप्त मशरुका 01. 01 किलो 525 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 13,500/- रुपये ।02. एक पल्सर मो.सा. क्रमांक MP28ZB3825 किमती करीबन 1,50,000 जप्त किया।पुलिस टीम – थाना प्रभारी सौंसर निरी. रुपलाल उईके, उनि हर्ष नागले थाना सौंसर, सउनि कैलाश पवार थाना सौंसर, प्र.आर. 72 सुरेन्द्र काले, प्र.आर. 266 रमन उइके, आर. 544 अखिलेश प्रताप सिंह, आरक्षक 473 मनीष टेमरे, आरक्षक 964 रवि टेकाम, आर. 126 नाथुराम कंगाली, आर. 149 अखिलेश हिंगवे (साईबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।