सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, जिले के हरेई और जुन्नारदेव विकासखंड में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को बीते कई महीनों से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। हरेई विकासखंड में छह माह और जुन्नारदेव में पांच माह से मानदेय लंबित है, जिससे शिक्षकों की आर्थिक और मानसिक स्थिति दयनीय हो गई है। शिक्षकों का कहना है कि होली के पहले शासन द्वारा ग्लोबल बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा समय पर बिल प्रस्तुत न करने के कारण उन्हें अब तक भुगतान नहीं मिला। जिन विकासखंडों में समय पर बिल लगाया गया था, वहां के शिक्षकों को उनका मानदेय मिल चुका है।
##आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षक** अतिथि शिक्षकों का कहना है कि बिना वेतन के इतने महीने गुजरने के कारण उनका गुजारा करना मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है, और दुकानदार भी उधार देने से इनकार कर रहे हैं। इस आर्थिक तंगी के कारण कई शिक्षक मानसिक तनाव में आ गए हैं।
**प्रशासन से जल्द भुगतान की मांग** अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द लंबित मानदेय दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। शिक्षकों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उनकी पीड़ा को समझेगा और जल्द ही उचित कार्यवाही करेगा ताकि वे आर्थिक संकट से उबर सकें।