सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ; जिला साहू सभा छिंदवाड़ा एवं राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन इकाई छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में तैलीक समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि मां कर्मा स्वर्ण जयंती के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है *विशाल वाहन रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आज*समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की इस वर्ष नगर में स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर विशाल वाहन रैली का आयोजन मां कर्मा की पूजन आरती के साथ आज समय दोपहर 3 बजे से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु , युवा एवं मातृशक्तियो की विशाल रैली दशहरा मैदान से होकर बस स्टैंड , यातायात थाना , केसरी नंदन मंदिर , चार फाटक , श्याम टॉकीज , गांधी गंज , रेलवे स्टेशन से होकर साहू समाज मंगल भवन सिवनी रोड में रैली का समापन होगा तत्पश्चात संध्या कालीन कार्यक्रम शुभारंभ शाम 6 बजे से मां कर्मा की महाआरती , छप्पन भोग अर्पण के साथ होगा कार्यक्रम की श्रृंखला में नन्हे मुन्ने बच्चे रंगारंग गीत संगीत नृत्य फैंसी ड्रेस की मनमोहक अलबेली प्रस्तुती प्रस्तुत करेंगे तदोपरांत स्वरूचि भोज एवं पारितोषिक वितरण के साथ कार्यक्रम विश्राम की घोषणा होगी |
*विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कल*जिला साहू सभा छिंदवाड़ा एवं राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन इकाई छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में लगभग 40 नवयुगल जोड़े का विवाह सामाजिक रीति रिवाज से स्थान दशहरा मैदान में संपन्न कराया जाएगा , इस भव्य कार्यक्रम में समूचे जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर से पदाधिकारी एवं लगभग 50 हजार सामाजिक बंधु अपनी उपस्थिति दर्ज कर सामाजिक महाकुंभ का पुण्य लाभ अर्जित करेंगे , सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजक समिति के निर्णय अनुसार जोड़ों को मोटर साइकिल , गोदरेज आलमारी , ड्रेसिंग टेबल , डेजर्ट कुलर, कुशन सोफा सेट , डबल बेड बॉक्स पलंग , रजाई गद्दे , गृहस्थी के बर्तन , घड़ी , भगवान लड्डू गोपाल आसान , तुलसी वृक्ष , रामचरित्र मानस आदि उपहार स्वरूप भेट किए जावेगे कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बंटी विवेक साहू करेंगे , आयोजक समिति ने सामाजिक समागम महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है |