भांडखापा सहित तीन ग्रामों के किसानों ने नहर परियोजना एवं बिजली आपूर्ति बहाल करने की माँग की
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।– ग्राम भांडखापा, बीसापुर कला एवं कुकड़ा किरार के किसानों ने नहर परियोजना और बिजली आपूर्ति चालू कराने के लिए जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की माँग की है। किसानों का कहना है कि वे चौरई माचा गोरा डेम से सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था करते हैं। शासन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से दो पाइपलाइन चालू करने की अनुमति दी गई थी, जिसमें विधायक नाना भाउ मोहोड़ और पूर्व शिक्षा मंत्री भी उपस्थित थे। इसके बावजूद, बिजली विभाग के अधिकारियों ने दबाव डालकर खेतों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे सैकड़ों किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं।
किसानों के अनुसार, वे नहर के पानी की पूरी राशि चुका चुके हैं और निजी ट्रांसफार्मर भी खरीदे हैं। इसके अलावा, नहर का पानी ग्रामीण पेयजल का एकमात्र स्रोत है, और बिजली आपूर्ति बंद होने से गाँवों में पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है। किसानों ने जिला प्रशासन से माँग की है कि 13 मार्च 2025 तक बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, अन्यथा वे बिजली कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी फसलें सूखती हैं, तो इसकी पूरी जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी।
