Home CITY NEWS छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में मदिरा दुकानों के ई-टेण्डर निष्पादन का प्रथम...

छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में मदिरा दुकानों के ई-टेण्डर निष्पादन का प्रथम चरण पूर्ण, द्वितीय चरण 13 मार्च को

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।वर्ष 2025-26 (01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026) की अवधि के लिए छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिलों में कम्पोजिट मदिरा फुटकर बिक्री की दुकानों के ई-टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन) का प्रथम चरण सफलतापूर्वक निष्पादित किया गया।

इस चरण में छह एकल समूहों (बस स्टैंड, फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, अमरवाड़ा, चौरई और पांढुर्णा) की कुल 61 दुकानों का निष्पादन किया गया। शासन द्वारा निर्धारित आरक्षित मूल्य ₹310,96,90,282/-की तुलना में इन दुकानों का निष्पादन ₹313,85,32,995/- में हुआ, जिससे शासन को आरक्षित मूल्य से ₹2,88,42,713/- अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। यह वृद्धि वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य से 21.11% अधिक रही।

**द्वितीय चरण 13 मार्च को आयोजित होगा प्रथम चरण के बाद अब शेष 56 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए द्वितीय चरण में ई-टेण्डर प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसमें परासिया, जामई एवं सौंसर के तीन एकल समूहों का निष्पादन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा। इन दुकानों के **वार्षिक मूल्य में 20% वृद्धि कर आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है।

ई-टेण्डर से जुड़ी सभी आवेदन प्रक्रिया एम.पी. टेंडर्स पोर्टल** पर 10 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक पात्र आवेदकों (व्यक्ति/फर्म/कंपनी) को ई-आबकारी पोर्टल पर ऑनलाइन कॉन्ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। केवल रजिस्टर्ड आवेदक ही इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन पत्र जिला आबकारी कार्यालय, छिंदवाड़ा से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र क्रय एवं जमा करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025, प्रातः 10:00 बजे तक।

– इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में सार्वजनिक अवकाशों सहित नियम एवं शर्तों का अवलोकन कर सकते हैं। द्वितीय चरण के निष्पादन के बाद, शेष मदिरा दुकानों का आवंटन भी ई-टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें