Home CITY NEWS Chhindwara अब इंटरनेट की स्पीड से दौड़ेगी विभागीय फाइलें जिला कलेक्टर कार्यालय...

Chhindwara अब इंटरनेट की स्पीड से दौड़ेगी विभागीय फाइलें जिला कलेक्टर कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली का हुआ शुभारंभ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, जिला कलेक्टर कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली का विधिवत शुभारंभ किया गया। आज दिनांक 9 मार्च 2025 को जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, आई.ए.एस. द्वारा इस नई प्रणाली को लागू किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर, जिला कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस शाखा की फाइल को ई-ऑफिस के माध्यम से अनुमोदित कर जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) नियुक्त करने के आदेश डिजिटली हस्ताक्षरित किए।

इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजहंस गोंडाने और जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक अतुल शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभी शाखाओं को जल्द से जल्द ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली के लागू होने से कार्यालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, दक्षता और गतिशीलता आएगी।

यह प्रणाली फाइलों के त्वरित निस्तारण, कागज के उपयोग में कमी और प्रशासनिक कार्यों के सरलीकरण में सहायक होगी। *

ई-ऑफिस प्रणाली के लाभ

कार्यालयीय कार्यों की गतिशीलता और पारदर्शिता बढ़ेगी।

– फाइलों का डिजिटल निस्तारण शीघ्रता से होगा।

– कागजी कार्यवाही में कमीआएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

– प्रशासनिक प्रक्रियाओं का सरलीकरण होगा, जिससे कार्य करने में अधिक सुविधा होगी। जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों से इस प्रणाली को शीघ्र अपनाने और इसके सफल क्रियान्वयन में सहयोग करने का आग्रह किया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें