सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, छिंदवाड़ा द्वारा अमरवाड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पद के लिए नया आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब अमरवाड़ा बीईओ का प्रशासकीय एवं वित्तीय प्रभार अनुराग मिश्रा को सौंपा गया है।
अविनाश दीक्षित को मिली नई जिम्मेदारी समग्र शिक्षा अभियान, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक 4637 दिनांक 29 दिसंबर 2025 के तहत अविनाश दीक्षित (सहायक संचालक शिक्षा) को विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरवाड़ा के पद से मुक्त करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है।
बीईओ पद रिक्त होने पर वैकल्पिक व्यवस्था बीईओ अमरवाड़ा का पद रिक्त होने के कारण अनुराग मिश्रा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उमावि घोघरी (विकास खंड अमरवाड़ा) को तत्काल प्रभाव से बीईओ अमरवाड़ा का प्रशासकीय एवं वित्तीय प्रभार सौंपा गया है।
आगामी आदेश तक संभालेंगे जिम्मेदारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि श्री अनुराग मिश्रा आगामी आदेश तक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरवाड़ा के समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। शासन स्तर से स्थायी पद पूर्ति होने के पश्चात यह आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा।
कलेक्टर से अनुमोदन यह आदेश कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित है और दिनांक 16 जनवरी 2026 से प्रभावशील माना जाएगा।















