Home CITY NEWS लकी ड्रा में विपिन को मिली कार , सतीजा मोटर्स में उपहारो...

लकी ड्रा में विपिन को मिली कार , सतीजा मोटर्स में उपहारो की बौछार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा :- महिन्द्रा ट्रेक्टर्स के अधिकृत विक्रेता सतीजा मोटर्स प्रा. लि. के चंदनगाव स्थिति परिसर में कंपनी के वरिष्ट अधिकारियों की उपस्थित में लकी ड्रा निकाला गया । इस योजना अर्न्तगत चमचमाती कार जुन्नारदेव विकास खण्ड के किसान विपिन नागवंशी को मिली । विपिन ने महिन्द्रा फायनेंस से ट्रेक्टर खरीदी के लिये ऋण लिया था । कार के अलावा लकी ड्रा अर्न्तगत चार भाग्यशाली किसानों को लेपटाप भी मिला । इनमें :- रामेश्वर मर्सकोले हर्रई, मुकुल पाठे मोहखेड, चंचलेश यदुवंशी सुकरी जुन्नारदेव, बलिया उईके बिछुआ, का समावेश है ।इस अवसर पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के जोनल हेड रमेश राठौर, एरिया मैनेजर हितेश सातपुते, टेरिटरी प्रद्युम्न त्रिपाठी, जोनल हेड सर्विस जावेद एवं सर्विस मैनेजर मंयक मिश्रा मौजूद रहे ।

सतीजा मोटर्स के डायरेक्टर निकिश सतीजा ने उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में और आकर्षक योजनाये और बहतर सर्विस का वादा किया । उन्होने बताया की कृषको के लिये वे आगामी 31 मार्च की ट्रेक्टर की खरीदी पर विदेश यात्रा का भी प्लान बना रहे ।कंपनी के अधिकारियों बताया कि महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ना केवल भारत अपितु विश्व में भी अपने उत्कृष्ट उत्पादो के लिये अलग पहचान रखता है । यह सब ग्राहकों के अटुट विश्वास का परिणाम है ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें