सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ पीएम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 5 मार्च 2025 को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश एवं समय सारणी जारी कर दी गई है । कक्षा पहली एवं बाल वाटिका-03 में अपने बच्चों के प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले अभिभावक ऑनलाईन मोड में 7 से 21 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं ।
प्राचार्य श्री धारकर ने यह सुझाव दिया है कि आवेदन करते समय सभी अनिवार्य प्रमाणपत्रों को साथ रखना चाहिए, जैसे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सेवारत अभिभावक का सेवा प्रमाण पत्र, अभिभावक का पता संबंधित प्रमाण आदि । शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत बीपीएल का लाभ लेने की पात्रता केवल उन बच्चों को होगी जिन बच्चों के माता अथवा पिता के नाम पर ही बीपीएल राशन कार्ड एवं संबंधित प्रमाणपत्र होंगे, दादा-दादी अथवा नाना-नानी के नाम पर जारी बीपीएल कार्ड के आधार पर बीपीएल का लाभ नहीं लिया जा सकेगा ।
साथ ही उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया अत्यंत सावधानीपूर्वक एवं समय सीमा में पूर्ण करें, ताकि आवेदन किसी भी स्थिति में निरस्त ना हो। यथासंभव आवेदन स्वयं पालकों द्वारा भरा जाना चाहिए। यदि किसी और की सहायता आवेदन भरने में ली गई है, तो प्रत्येक जानकारी की कई बार जांच की जानी चाहिए ।
केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों उसके बाद स्थान रिक्त रहने पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को और उनके प्रवेश के बाद भी स्थान रिक्त रहने पर अन्य पालकों के बच्चों को प्रवेश मिल पाता है।