Home CRIME कलयुगी मां की क्रूरता: दो मासूम बेटियों पर बरपाया कहर, एक की...

कलयुगी मां की क्रूरता: दो मासूम बेटियों पर बरपाया कहर, एक की मौत, दूसरी गंभीर

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।शहर के लालबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय महिला निशा साहू ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस घटना में ढाई साल की छोटी बेटी नम्रता की मौत हो गई, जबकि 10 साल की अमृता गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद निशा साहू ने खुद भी फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।

सूचना मिलने पर पति सुमित साहू जब घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका के चलते पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां महिला और दोनों बच्चियां बेहोशी की हालत में पड़ी मिलीं। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नम्रता को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमृता का इलाज जारी है। अमृता के बयान के अनुसार, उसकी मां ने लोहे के तवे से उसके सिर पर हमला किया था, जिससे उसे गंभीर चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है। नम्रता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें