Home CRIME पुलिस ने चैन स्नेचिंग के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चैन स्नेचिंग के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। थाना देहात पुलिस ने 25 फरवरी 2025 को हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थिया मानकुंवर (63 वर्ष), निवासी सिद्धीविनायक कॉलोनी, ने थाना देहात में शिकायत दर्ज कराई कि 25 फरवरी को दोपहर लगभग 3:15 से 3:30 बजे के बीच जब वह अपने पति कोमल बाथरी और पोते ओम बाथरी के साथ बाजार से घर लौट रही थीं, तब शिव शक्ति किराना स्टोर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने लाल रंग की मोटरसाइकिल पर आकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। प्रार्थिया ने बताया कि एक आरोपी ने सफेद जैकेट और दूसरे ने काली जैकेट पहन रखी थी। इस रिपोर्ट पर थाना देहात पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/25 धारा 304(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस जांच एवं गिरफ्तारी:** मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और दो संदिग्धों की पहचान की। स्थानीय मुखबिरों और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान चंदू उर्फ चंदन (19 वर्ष) और प्रवीण उर्फ आसू (26 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 20, मंगलीबाजार, चांदामेटा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने चांदामेटा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र (आधा भाग) और घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जी.एस. राजपूत (थाना प्रभारी देहात), उपनिरीक्षक देवकरण डेहरिया, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सत्यार्थी, आरक्षक उमेश उइके, विजय सनोडिया, तरुण परतेती, ब्रजेश, शेरसिंह और पन्नालाल इनवाती की विशेष भूमिका रही। थाना देहात पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लूट की इस वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा हो सका।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें